मोटापे से परेशान है तो खाए ये चीज़,होगा वजन कम - Find Any Thing

RECENT

Saturday, December 15, 2018

मोटापे से परेशान है तो खाए ये चीज़,होगा वजन कम

मोटापे से परेशान है तो खाए ये चीज़,होगा वजन कम.
मोटापे से पीड़ित लोग वजन कम करने के लिए पता नहीं क्या-क्या करते हैं. लेकिन क्या आपने सोचा है कि आप मिट्टी खाकर भी अपना वजन कम कर सकते हैं.आपको ये जानकर हैरानी होगी और आप सोच रहे होंगे कि आखिर कोई मिट्टी कैसे खा सकता है और इसे खाने से वजन कैसे कम हो सकता है, तो बता दें, इस बात की पुष्टि हाल ही में हुई एक स्टडी की रिपोर्ट में की गई है.स्टडी की रिपोर्ट में बताया गया है कि डिनर के साथ एक खास तरह की मिट्टी खाने से मोटापे को कंट्रोल किया जा सकता है. जो शरीर में जमी चर्बी बाहर निकल जाती है.ऑस्ट्रेलिया के शोधकर्ताओं ने पाया कि जिन मोटे चूहों ने एक खास तरह की मिट्टी खाई, ऐसे चूहों का उन चूहों के मुकाबले ज्यादा वजन कम हुआ, जिन्होंने वजन कम करने वाली दवाइयां खाई थीं.कई संस्कृति में कुछ लोगों में मिट्टी खाने की इच्छा होती थी. इसके अलावा कई गर्भवती महिलाओं और बच्चों में भी मिट्टी खाने की आदत देखी जाती है, जिसको जोफञ कहते हैं.स्टडी की रिपोर्ट के अनुसार कई संस्कृति के लोग मिट्टी खाते हैं, जिसमें U.S भी शामिल है. हालांकि, दक्षिण अमेरिका में मिट्टी खाना बहुत आम बात है. साल 2015 में इसपर एक डोक्युमेंट्री फिल्म 'ईट व्हाइट डर्ट' के नाम से भी बनाई गई थी. इस फिल्म में दक्षिण अमेरिका के लोगों में kaolin एक तरह की सफेद रंग की मिट्टी होती है.

No comments:

Post a Comment

Pages