जानिए एक साल में बीजेपी की कुल आय है कितने करोड़ रुपये - Find Any Thing

RECENT

Tuesday, December 18, 2018

जानिए एक साल में बीजेपी की कुल आय है कितने करोड़ रुपये

जानिए एक साल में बीजेपी की कुल आय है कितने करोड़ रुपये.
वित्त वर्ष में बीजेपी ने अपनी एक साल में 1027.34 करोड़ रुपये की कुल आय घोषित की, जिसमें से पार्टी ने 74 फीसदी (758.47 करोड़ रुपये) खर्च कर दिए. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. एडीआर ने कहा है कि कांग्रेस ने अभी तक इस साल की अपनी आय घोषित नहीं की है. 2017-18 में बसपा की कुल आय 51.7 करोड़ रुपये थी जिसमें से पार्टी ने केवल 29 फीसदी यानी 14.78 करोड़ रुपये ही खर्च किए. रिपोर्ट के अनुसार एनसीपी एक ऐसी पार्टी है जो अपनी आय से अधिक पैसा खर्च कर चुकी है. उसका खर्च 8.84 करोड़ रुपये रहा. छह राष्ट्रीय पार्टियों ने अपनी कुल आय (1041.80 करोड़ रुपये) का 86 फीसदी अपनी इच्छा अनुसार दान किया गया है. एनसीपी ने आरोप लगाया है कि चुनावी बॉन्ड अब टैक्स चोरी का नया रास्ता निकला है क्योंकि राजनीतिक पार्टियों को दिए जाने वाले कमीशन इसी माध्यम से दिए जाते हैं जैसा कि राफेल डील में हुआ है.राफेल डील में में भी कमीशन इसी की वजह से दिया गया था.

No comments:

Post a Comment

Pages