माइक्रोमैक्स ने लॉन्च किए अपने दो नए स्मार्टफोन,जानिए क्या है खास फीचर्स - Find Any Thing

RECENT

Tuesday, December 18, 2018

माइक्रोमैक्स ने लॉन्च किए अपने दो नए स्मार्टफोन,जानिए क्या है खास फीचर्स

माइक्रोमैक्स ने लॉन्च किए अपने दो नए स्मार्टफोन,जानिए क्या है खास फीचर्स.
माइक्रोमैक्स ने आज Infinity N सीरीज के दो नए फोन N12 और N11 लॉन्च किए हैं. दोनों फोन में 6.19 इंच के HD+ डिस्प्ले के साथ फेस अनलॉक और फिंगप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.
माइक्रोमैक्स N11 और N12 के फीचर्स :-
दोनों फ़ोन के स्पेसिफिकेशन एक जैसा है कंपनी ने केबल RAM और सेल्फी कैमरा अलग अलग रखा है. दोनों फोन में 6.19 इंच का नॉच डिस्प्ले दिया गया है. इसके साथ इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है जो 13+5 मेगापिक्सल का है. वहीं सेल्फी के माइक्रोमैक्स N11 में 8 मेगापिक्सल और माइक्रोमैक्स N12 में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फ्रंट और रियर दोनों कैमरे AI सपोर्ट के साथ हैं. इसके अलावा इसमें पोर्ट्रेट मोड का भी सपोर्ट मिलेगा. फोन में 4000mAh की बैटरी और 2GHz ऑक्टाकोर मीडिया टेक हीलियो पी22 प्रोसेसर दिया गया है. अगर स्टोरेज की बात करें तो माइक्रोमैक्स N11 में 2GB RAM और 32 स्टोरेज है. वहीं N12 में 3GB RAM और 32GB का स्टोरेज दिया गया है स्टोरेज को 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें डुअल सिम 4G VOLTE सपोर्ट है. इसके अलावा एंड्रॉयड ओरियो 8.1 है. कंपनी का दावा है कि 45 दिनों के भीतर इसमें एंड्रॉयड पाई का सपोर्ट दे दिया जाएगा. इसके इंट्रेस्टिंग फीचर की बात करें तो इसमें फेस अनलॉक फीचर है. जिसका मतलब आप एक साथ फोन पर दो काम कर सकते है.फ़ोन को तीन कलर में लॉन्च किया गया है. फोन को ब्लू लगून, वियोला और वेल्वेट कलर में लॉन्च किया गया है. और इसमें मल्टीस्क्रीन सपोर्ट भी दिया गया है.

No comments:

Post a Comment

Pages