FACULTY DEVELOPMENT PROGRAM HELD AT IPEC ON INNOVATION MANAGEMENT - Find Any Thing

RECENT

Sunday, October 04, 2020

FACULTY DEVELOPMENT PROGRAM HELD AT IPEC ON INNOVATION MANAGEMENT

विगत सप्ताह जनपद के इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज में 26 सितंबर से 30 सितंबर तक इनोवेशन प्रबंधन विषय पर पांच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन आयोजन ईडीसी आईपेक के तत्वाधान में किया गया जिसका शुभारंभ डॉ. मोहित गंभीर, इनोवेशन डायरेक्टर, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, डॉ. बी.सी. शर्मा डायरेक्टर आईपैक, डॉ मुकेश मोहनिया डीन इनोवेशन एंड रिसर्च सेल,ट्रिपल आईटी दिल्ली श्रीमती प्रियंका डी. गुप्ता, प्रमुख इडीसी ,आइपेक आदि ने किया ।


 जिसमें डॉक्टर मोहनिया ने इनोवेशन की महत्ता, श्री बोहितेश मिश्रा ने तकनीकी इनोवेशन ,श्री गोविंद शर्मा ने बौद्धिक संपदा अधिकार ,श्री दीपक साहू ने इनोवेशन स्ट्रेटजी , डॉ संजय धीर ने कोलैबोरेशन तथा नेटवर्क, डॉ राजकुमार सिंह ने प्रबंधन तथा अनुसंधान एवं विकास ,डॉ लक्ष्मी मीरा ने प्रोडक्ट तथा सर्विस प्रबंधन, श्री संतोष गुप्ता ने कैपचरिंग वैल्यू फ्रॉम इनोवेशन, श्री मुथु सिंगाराम ने इनोवेशन इन ऑपरेशंस एंड प्रोसेस, श्री विपिन कुमार ने अपॉर्चुनिटी इन कमर्शियल ऑपरेशंस ऑफ इनोवेशन ,तकनीकी इनोवेशन के प्रबंधन प्रवीण पचौरी ने 

तकनीकी में इनोवेशन की महत्ता तथा श्री गजेंद्र सिंह ने मानसिक और भावनात्मक विकास, स्ट्रेस मैनेजमेंट तथा ह्यूमन वैल्यूज पर बात की तथा कोविड-19 के दौर में रोजगार के अवसर सृजित करने पर भी बात हुई कार्यक्रम में ग्रोथ ऑफ इनोवेशन, वोकल फॉर लोकल और स्टार्टअप जैसे मुद्दों पर बात हुई सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई और विचारों का आदान प्रदान किया गया जिसमें 150 से अधिक प्रतिभागी मौजूद रहे ।इसकी समन्वयक श्री प्रियंका डी. गुप्ता जी और प्रबंधक श्री मुकुल जैन जी रहे ,छात्र समन्वयक पुनीत सैनी और प्रफुल्ल भट्ट रहे।


No comments:

Post a Comment

Pages