5 बार मुख्यमंत्री रहे दिग्गज नेता ने छोड़ी पार्टी - Find Any Thing

RECENT

Friday, September 14, 2018

5 बार मुख्यमंत्री रहे दिग्गज नेता ने छोड़ी पार्टी

कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है  पांच बार मेघालय के मुख्यमंत्री रहे डोनवा देथवेल्सन लपांग ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है
इस खबर से पार्टी में हड़कंप मच गया लपांग ने पार्टी नेतृत्व पर वरिष्ठ नेताओं को दरकिनार करने का आरोप लगाया है
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को गुरुवार रात भेजे इस्तीफे में लपांग ने कहा कि वह  अनिच्छा और भारी मन से इस्तीफा दे रहे हैं 
मेघालय प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रमुख ने एआईसीसी पर वरिष्ठ एवं बुजुर्ग लोगों को दरकिनार करने की नीति पर चलने का आरोप लगाया
इस्तीफे वाले पत्र में उन्होंने कहा मुझे लगता है कि अब वरिष्ठ एवं बुजुर्ग लोगों की सेवा एवं योगदान पार्टी के लिए उपयोगी नहीं रह गई हैं 
इस प्रतिबंध ने मुझे निराश कर दिया और मुझे पार्टी से अलग होने पर मजबूर कर दिया
लपांग पहली बार 1992 में मेघालय के मुख्यमंत्री बने थे इसके बाद वह 2003,2007 और 2009 में मुख्यमंत्री पद पर काबिज हुए
एआईसीसी के मेघालय के प्रभारी महासचिव लुइजिन्हो फलेरो ने कहा कि वह पिछले तीन साल से लपांग से नहीं मिले हैं
वहीं एमपीसीसी के अध्यक्ष सेलिस्टिन लिंग्दोह ने लपांग के पार्टी छोड़ने के निर्णय पर हैरानी जताई है
उन्होंने कहा हम कोशिश करेंगे और देखेंगे अगर जल्द से जल्द मामले को निपटाया जा सके
खास बातें :-
कांग्रेस को मेघालय में लगा बड़ा झटका
पांच बार मुख्यमंत्री रहे डोनवा डेथवेल्सन ने दिया इस्तीफा
राहुल गांधी को इस्तीफा भेजकर कहा-हो रहा भेदभाव

No comments:

Post a Comment

Pages