Find Any Thing: sports

RECENT

Showing posts with label sports. Show all posts
Showing posts with label sports. Show all posts

Tuesday, December 26, 2023

India vs South Africa 1st Test Match : The match was stopped due to rain

Tuesday, December 26, 2023 0

IND vs SA 1st Test : बारिश के कारण पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है

पहले, टेंबा बावुमा ने टॉस जीता और पहली पारी में गेंदबाजी करने का फैसला किया। रविंद्र जडेजा की पीठ दर्द के कारण बाहर गए थे, इसलिए आर अश्विन को चुना गया है।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में कुछ खास नहीं कर सके। उन्होंने 14 गेंदों पर पांच रन बनाए और उसके बाद यशस्वी जैसवाल ने 10वें ओवर की चौथी गेंद पर आउट हो गए।

India vs South Africa 1st Test Match

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जा रहा है। बारिश के कारण पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है। भारत का स्कोर 208/8 है बाकी का मैच कल खेला जायेगा बारिश के कारण मैच को बिच में ही रोक दिया गया है । लोकेश राहुल 70 रन बनाकर नाबाद हैं। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 59 ओवर में आठ विकेट खोकर 208 रन बनाए हैं निर्धारित 90 ओवर में से 59 ओवर फेंके जा चुके हैं बाकी मैच कल जारी किया जायेगा

रबाडा ने लंच के बाद शीघ्रता से भारतीय बैटिंग ऑर्डर को हिला दिया, आयर और फिर कोहली को जल्दी में बाहर कर दिया। उन्होंने फिर अश्विन को बाहर करने के लिए अपने चार-विकेट हॉल तक पहुंच गए। मार्को जैंसन और जेराल्ड कोएट्सी ने उसी गुणवत्ता को बनाए रखने में समस्या का सामना किया, इसलिए राबाडा को आराम मिलते हुए राहुल और शार्दुल ठाकुर ने उनसे रन बनाने का लाभ उठाया। हालांकि, राबाडा वापस लौटे और उन्होंने शार्दुल ठाकुर को अपने पहले ओवर में ही बाहर कर दिया। राहुल ने फिर बुमराह के साथ स्ट्राइक रोटेट किया और भारत को टी पर 176/7 में बनाए रखा। दिन 1 के टी पर राहुल 39 गेंदों में 71 रन के साथ अनबीटन हैं। पहले दिन के पहले ही 45 मिनट के लिए टॉस में देरी हुई थी क्योंकि खेत में गीले पैच थे।

READ FULL

Sunday, December 17, 2023

IND vs SA : भारत ने पहले वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेट से हराया

Sunday, December 17, 2023 0

भारत ने पहले वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेट से हराया:


भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 17 दिसंबर को शुरू हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का पहला मैच ने जोहान्सबर्ग वनडे में साकारी रूप से संपन्न हुआ। टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला करने वाले दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम की अगुआई में, उनकी टीम ने कुल 116 रन बनाए। भारत ने इसे जवाब दिया और 16.4 ओवर में 117 रन बनाकर मैच को अपने नाम किया, इससे भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई।

IND vs SA

इसी सीरीज का दूसरा मैच 19 दिसंबर को गकबेराह में खेला जाएगा, जहां भारतीय टीम के डेब्यू करने वाले साई सुदर्शन ने नाबाद 55 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने 43 गेंदों में नौ चौकों की मदद से ये रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने 45 गेंदों पर 52 रन बनाए, इसमें छह चौके और एक छक्का शामिल था।


दक्षिण अफ्रीका के लिए वियान मुल्डर और एंडिले फेहलुकवायो ने एक-एक विकेट लिया। भारतीय गेंदबाजों में अर्शदीप और आवेश ने सहयोग किया और दोनों ने मिलकर नौ विकेट लिए इस मैच को जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

READ FULL

Wednesday, May 15, 2019

टीम इंडिया को वर्ल्ड कप में इन टीमों से है खतरा, जानिए कौन सी है वो टीम

Wednesday, May 15, 2019 0

टीम इंडिया को वर्ल्ड कप में इन टीमों से है खतरा, जानिए कौन सी है वो टीम.

(team india is in danger from these teams in the world cup, know who is the team)
ICC वर्ल्ड कप के लिए सभी टीमों ने कमर कस ली है. लेकिन इंडियन टीम का वर्ल्ड कप में पुराना रिकॉर्ड कप्तान विराट कोहली को डरा सकता है. इस साल वर्ल्ड कप राउंड रोबिन फॉरमेट में होगा जिसकी वजह से टीम के लिए सभी देशों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना पड़ेगा तभी वह फाइनल में जगह बना पाएगी.
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट की दुनिया में बड़ी टीमों की गिनी जाती हैं. वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से सिर्फ 3 बार जीती है, वहीं 8 बार उसको हार का सामना करना पड़ा है. वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया का रिकॉर्ड अच्छा है. टीम को 5 मैचों में जीत और 3 में हार मिली है. बांग्लादेश से भी टीम इंडिया का रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं है. वर्ल्ड कप में टीम इंडिया बांग्लादेश से 2 बार जीती है, वहीं 1 बार उसको हार का सामना करना पड़ा है. वर्ल्ड कप मेजबान इंग्लैंड से टीम इंडिया का हिसाब बराबर का है. टीम इंडिया को 3 मैचों में जीत और 3 में हार मिली है. पड़ोसी देश पाकिस्तान के साथ वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का अलग ही रिश्ता है. आज तक टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से 6 मैच खेले हैं और कोई भी मैच नहीं हारी है. साउथ अफ्रीका को भी इस बार वर्ल्ड कप की बड़ी टीमों की गिना जा रहा है. टीम इंडिया वर्ल्ड कप में एक ही मैच साउथ अफ्रीका से जीत पाई है, वहीं 3 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है.
READ FULL

Tuesday, May 14, 2019

सौरभ गांगुली बोले विश्व कप में खलेगी ऋषभ पंत की कमी

Tuesday, May 14, 2019 0

सौरभ गांगुली बोले विश्व कप में खलेगी ऋषभ पंत की कमी.

(saurabh ganguly says rishabh pant lacks in world cup)
सौरभ गांगुली ने सोमवार को कहा कि टीम इंडिया को 30 मई से इंग्लैंड के वेल्स में शुरू होने वाले वनडे विश्व कप में ऋषभ पंत की कमी खलेगी. पंत को विश्व कप टीम में शामिल नहीं किया है.
दिल्ली के सलाहकार गांगुली:-
पंत ने हालांकि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए दमदार प्रदर्शन किया था और टीम को छह सीजन बाद प्लेऑफ में जगह बनाने में मदद की थी. गांगुली इस सीजन दिल्ली की टीम के सलाहकार थे.
गांगुली ने कहा, "भारत को विश्व कप में पंत की कमी खलेगी." गांगुली से जब पूछा गया कि क्या पंत को चोटिल केदार जाधव के स्थान पर टीम में शामिल किया जाना चाहिए? इस पर गांगुली ने कहा, "आप इस तरह से नहीं कह सकते. मुझे उम्मीद है कि केदार जल्दी फिट होंगे, लेकिन फिर भी पंत की कमी खलेगी.
READ FULL

Sunday, May 05, 2019

अंपायर की इस बड़े फैसले से विराट कोहली हैरान, अंपायर से भिड़े उमेश यादव

Sunday, May 05, 2019 0

अंपायर की इस बड़े फैसले से विराट कोहली हैरान, अंपायर से भिड़े उमेश यादव.

(virat kohli shocked by this big decision of umpire, umesh yadav batting with umpire)
रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर का सफर आईपीएल 2019 में हार के साथ खत्‍म हुआ. विराट कोहली की कप्‍तानी वाली टीम ने आखिरी मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 4 विकेट से हराया. लेकिन इस मैच में भी आरसीबी की टीम विवादों में रही. एक बार फिर उसे खराब अंपायरिंग का सामना करना पड़ा. इससे कप्‍तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज उमेश यादव गुस्‍से में नजर आए. उमेश यादव इस फैसले से नाखुश दिखे. उन्‍होंने अंपायर से फौरन बात की लेकिन वह नहीं माने. कप्‍तान विराट कोहली भी इस फैसले से हैरान नजर आए. वह भी अंपायर के पास पहुंचे लेकिन उन्‍होंने अंपायर से बात नहीं की. इस दौरान कमेंटेटर्स ने भी अंपायर के फैसले को गलत बताया और कहा कि इस तरह के फैसलों को तकनीकी आधार पर थर्ड अंपायर को बदलना चाहिए. हालांकि नोबॉल के बाद फ्री हिट वाली गेंद उन्‍होंने सही जगह डाली और इस पर केन विलियमसन केवल एक रन ले पाए. आरसीबी के साथ इस सीजन में नो बॉल का पंगा दूसरी बार हुआ है. इससे पहले 29 मार्च को मुंबई इंडियंस से मुकाबले के दौरान लसित मलिंगा की आखिरी गेंद नो बॉल थी. लेकिन अंपायर इसे देख नहीं पाए थे और ऐसे में आरसीबी से जीत का मौका निकल गया था. उस समय बैंगलोर को जीत के लिए एक गेंद में 7 रन चाहिए थे. लेकिन शिवम दुबे एक रन ले पाए थे और बैंगलोर 5 रन से मैच हार गया था. बाद में रिप्‍ले में नजर आया कि मलिंगा का पैर क्रीज से बाहर था और आरसीबी को फ्री हिट मिलनी चाहिए थी.
READ FULL

Friday, May 03, 2019

रबाडा का टूर्नामेंट नही खेलना दिल्ली कैपिटल्स को लिए हो सकता है करारा झटका

Friday, May 03, 2019 0

रबाडा का टूर्नामेंट नही खेलना दिल्ली कैपिटल्स को लिए हो सकता है करारा झटका.

(rabada does not play tournaments, delhi may be caught)
दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा आईपीएल के 12वें सीजन से बाहर हो गए हैं. पर्पल कैप धारक रबाडा पीठ में दर्द की शिकायत के कारण चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी नहीं खेल सके थे. रबाडा जल्द ही स्वदेश लौटेंगे.
क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने रबाडा को वर्ल्ड कप से पहले आराम की सलाह दी है. चेन्नई के खिलाफ हुए मैच में रबाडा के नहीं खेलने के बाद ही क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने चिंता जाहिर की थी और उनकी चोट से संबंधित स्कैन रिपोर्ट मंगाई थी. रबाडा ने दिल्ली के लिए इस सीजन में 12 मैचों में कुल 25 विकेट चटकाए. वह अब तक इस सीजन के सबसे सफल गेंदबाज हैं. उनकी इस सफलता के कारण दिल्ली की टीम काफी आराम से प्लेऑफ में पहुंच गई है. 23 साल के रबाडा ने कहा, 'टूर्नामेंट के इस स्टेज पर दिल्ली का साथ छोड़ना मेरे लिए काफी दुखदाई है, चूंकि विश्व कप बिल्कुल करीब है, लिहाजा सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया कि मुझे आईपीएल बीच में ही छोड़कर स्वदेश लौटना होगा. मेरे लिए यह सीजन मैदान के अंदर और मैदान के बाहर शानदार रहा है. रबाडा का नहीं होना दिल्ली के लिए करारा झटका होगा, जो अपना पहला आईपीएल खिताब हासिल करने की कोशिश में है. दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि रबाडा को टूर्नामेंट के इस चरण में छोड़कर जाना पड़ा है.
READ FULL

Thursday, May 02, 2019

सुरेश रैना आईपीएल में 100 कैच लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं

Thursday, May 02, 2019 0

सुरेश रैना आईपीएल में 100 कैच लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

(suresh raina has become the first player to take 100 catches in ipl)
आईपीएल की बात आए और चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के स्‍टार बल्‍लेबाज़ सुरेश रैना का जिक्र ना हो, ऐसा तो हो ही नही सकता है. मौजूदा सीजन के 50वें मैच में दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ 37 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्‍के की मदद से 59 रन की शानदार पारी खेलने वाले रैना ने इस मैच में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
सुरेश रैना का खत्‍म हुआ इंतजार:-
आईपीएल के 189 मैचों में 5291 रन बनाने वाले रैना को मौजूदा सीजन में लगातार 9 मैचों में कोई कैच नहीं मिला था, लिहाजा वह 100 कैच का इतिहास लिखने से चूकते चले जा रहे थे और यही बात चर्चा का कारण बन गई थी. लेकिन वो वक्‍त भी आया जब चेन्‍नई के एम.ए. चिदंबरम स्‍टेडियम में बुधवार को उन्‍होंने दीपक चाहर की गेंद पर पृथ्‍वी शॉ का शानदार कैच लपक कर इतिहास रच दिया.
सुरेश रैना आईपीएल में 100 कैच लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैंआईपीएल और रैना:-
आईपीएल 12 में रैना के नाम 13 मैचों में 306 रन दर्ज हैं और ऐसा लग रहा है कि वह अपने ट्रेडमार्क (400 प्‍लस रन) से पीछे रह सकते हैं.
READ FULL

Wednesday, May 01, 2019

फैंस को बड़ा झटका, नही होगा क्रिकेट वर्ल्ड कप के मैचों का लाइव प्रसारण

Wednesday, May 01, 2019 0

फैंस को बड़ा झटका, नही होगा क्रिकेट वर्ल्ड कप के मैचों का लाइव प्रसारण.

(big fan of fans will not, live cricket matches of world cup live)
ICC वर्ल्डकप शुरू होने में बस कुछ ही समय बचा हैं. ऐसे में इंडियन फैंस के लिए बड़ी खबर आई है. दरअसल, रेडियो पर आगामी क्रिकेट वर्ल्ड कप के मैचों का लाइव प्रसारण नहीं होगा.
प्रसार भारती ने दिल्ली हाईकोर्ट के सामने कहा कि क्रिकेट वर्ल्डकप की कोई लाइव ऑडियो कमेंट्री नहीं होगी क्योंकि वह इंडिया स्पोर्ट्स फ्लैशेस प्राइवेट लिमिटेड से फीड नहीं लेगी.
इंडिया स्पोर्ट्स फ्लैशेस प्राइवेट लिमिटेड एक ऐसी संस्था है जिसके पास ऐप और वेब प्लेटफॉर्म पर आईसीसी वर्ल्ड कप के लाइव ऑडियो फीड के अधिकार हैं.
प्रसारण न होने की वजह प्रसार भारती को लाइव सिग्नल न मिलना है. साथ ही लाइव के दौरान विज्ञापन से होने वाली कमाई का बंटवारा भी है. इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि स्पोर्ट्स फ्लैश 'इस तरह के फीड को साझा करने के लिए न ही बाध्य है और न ही प्रसार भारती इसे स्वीकार करने के लिए बाध्य है.
READ FULL

Tuesday, April 30, 2019

जानिए क्या है चमत्कार,कैसे लगाया हार्दिक पंड्या ने हर सातवीं गेंद पर छक्‍का

Tuesday, April 30, 2019 0

जानिए क्या है चमत्कार,कैसे लगाया हार्दिक पंड्या ने हर सातवीं गेंद पर छक्‍का.

(know what the miracle is, how did the heartfelt pandya score six on every seventh ball)

आईपीएल 2019 में हार्दिक पंड्या ने ऐसी बल्‍लेबाजी की उसके आगे आंद्रे रसेल की ताबड़तोड़ पारी भी फीकी पड़ गई थी. हार्दिक ने 34 गेंद में 91 रन ठोक दिए, जिनमें 9 आसमानी छक्‍के शामिल थे. इस सीजन वह जबरदस्‍त बल्‍लेबाजी कर रहे हैं.
25 साल के हार्दिक ने 198.32 की स्‍ट्राइक रेट से 355 रन बनाए हैं. पारी के आखिरी ओवरों में उनकी स्‍ट्राइक रेट 250 के करीब हो जाती है जो कि बहुत बड़ी बात है. आखिरी के पांच ओवरों में वह मनमर्जी से छक्‍के लगाते नजर आते हैं. इस सीजन में उन्‍होंने लगभग हर सातवीं गेंद पर छक्‍का लगाया है. इनमें सबसे बड़ी बात यह है कि आखिरी ओवरों में वह तेज गेंदबाजों का सामना कर रहे होते हैं और उनके खिलाफ मनचाहे तरीके से छक्‍के लगाकर हार्दिक ने वर्ल्‍ड कप से पहले काफी बड़ा संदेश दिया है. ओपन स्‍टांस के चलते हार्दिक को डीप मिड विकेट इलाके में शॉट मारने का मौका मिल जाता है. कोलकाता के खिलाफ मैच में उन्‍होंने इस इलाके में 38 रन बटोरे. साथ ही वे अब मैदान के सामने की तरफ भी शॉट ज्‍यादा लगा रहे हैं.
READ FULL

Sunday, April 28, 2019

आईपीएल 2019:- वर्ल्ड कप में छक्के जड़ने को बेताब हैं बल्लेबाज आंद्रे रसेल

Sunday, April 28, 2019 0

आईपीएल 2019:- वर्ल्ड कप में छक्के जड़ने को बेताब हैं बल्लेबाज आंद्रे रसेल

ipl 2019: - brendan andre russell deserves to hit sixes in the world cup
आईपीएल में शानदार फॉर्म से आत्मविश्वास से भरे वेस्टइंडीज के विस्फोटकीय बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने कहा कि वह 30 मई से इंग्लैंड में शुरू होने वाले वर्ल्ड कप में छक्के जड़ने को बेताब हैं वर्ल्ड कप में इंडीज का पहला मुकाबला नॉटिंघम में 31 मई को पाकिस्तान के खिलाफ है| जुलाई 2018 में अंतिम वनडे खेलने वाले रसेल को वेस्टइंडीज की 15 सदस्यीय पहली टीम में चुना गया है|  
आईपीएल की इस फॉर्म को विश्व कप में भी जारी रखना चाहते हैं 30 साल के रसेल आईपीएल के 12वें सीजन में अब तक 10 पारियों में 42 छक्के जड़ चुके हैं|
उन्होंने मौजूदा आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेलते हुए 10 पारियों में 209.27 के स्ट्राइक रेट से 406 रन बनाए हैं| केकेआर के स्टार खिलाड़ी की औसत 52 वनडे में 28 का है और उन्होंने 65 विकेट चटकाए हैं| रसेल ने कहा मैं वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करते हुए शतक जड़ना चाहता हूं| चोट के कारण पिछले कुछ समय से एक भी मैच नहीं खेल पाने के बावजूद रसेल ने कहा कि वह अपने चयन से इतने हैरान नहीं हैं| उन्होंने कहा मुझे विश्व कप टीम का हिस्सा बनाए जाने से हैरानी नहीं हुई मैं अच्छा कर रहा हूं मैं विश्व कप ध्यान नहीं लगा रहा था मैं सिर्फ केकेआर के साथ प्रदर्शन पर निगाह लगाए था और सुनिश्चित कर रहा था कि मैं यहां अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूं|
READ FULL

Thursday, April 25, 2019

आईपीएल : एबी डिविलियर्स ने तूफानी पारी खेलकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को दिलाई जीत

Thursday, April 25, 2019 0

आईपीएल : एबी डिविलियर्स ने तूफानी पारी खेलकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को दिलाई जीत

ipl: ab de villiers picks up a stormy innings to give royal challengers bangalore win
आईपीएल एबी डिविलियर्स ने बुधवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 82 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेलकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को जीत दिला दी इस जीत के साथ ही कोहली की टीम के लिए प्लेऑफ में जाने की उम्मीद अभी भी बरकरार है| बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के इस मैच में डिविलियर्स ने 7 छक्के लगाए इसमें से एक छक्का उन्होंने एक हाथ से लगाया जिसमें गेंद ग्राउंड से बाहर चली गई दरअसल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पारी का 19वां ओवर चल रहा था और किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से मोहम्मद शमी गेंदबाजी कर रहे थे|
शमी ने ओवर की 5वीं गेंद फेंकी जो कमर से ऊपर दिख रही थी इस गेंद पर डिविलियर्स ने एक हाथ से छक्का मारा और यह गेंद ग्राउंड से बाहर स्टेडियम के छत पर जा गिरी डिविलियर्स का यह छक्का 95 मीटर लंबा था|
हालांकि डिविलियर्स ने शॉट मारने के बाद अंपायर की ओर इस उम्मीद से देखा कि वो इस गेंद को नो बॉल करार देंगे लेकिन अंपायर ने एक ही इशारा किया और छक्के का था शॉट के री-प्ले में दिखा कि क्रिस गेल इस गेंद को फेयर डिलिवरी बताते नजर आए अंपायर ने नो बॉल तो नहीं दी लेकिन डिविलियर्स अपना काम कर चुके थे उन्होंने शमी के इस ओवर में लगातार तीन छक्के लगाए और ओवर से 21 रन बंटोरे. बता दें कि विराट कोहली की टीम ने अंत के दो ओवर में ताबड़तोड़ 48 रन ठोके और टीम को 202 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचाया|
READ FULL

Wednesday, April 24, 2019

आइए जानते हैं सचिन तेंदुलकर के लिए क्यों अहम है 24 तारीख

Wednesday, April 24, 2019 0

आइए जानते हैं सचिन तेंदुलकर के लिए क्यों अहम है 24 तारीख

let's know why it is important for sachin tendulkar 24th


क्रिकेट की दुनिया में 24 वर्षों (1989-2013) तक छाए रहने वाले सचिन तेंदुलकर आज 46 साल के हो गए महज 16 वर्ष की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने वाले इस छोटे सचिन ने 40 के हो जाने पर ही अपने बल्ले को आराम दे दिया नहीं थकने वाले इस सफर के दौरान सचिन ने इतने कीर्तिमान रच डाले कि उन्हें क्रिकेट के भगवान' का दर्जा दे दिया गया| मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का 24 तारीख का खास रिश्ता है यह वह दिन है जिससे न सिर्फ उनके जीवन की शुरुआत हुई बल्कि इसी तारीख को उन्होंने कई मंजिलें तय कीं 24 अप्रैल 1973 को दिन में एक बजे मुंबई के शिवाजी पार्क राणाडे रोड स्थित निर्मल नर्सिंग होम में सचिन का जन्म हुआ था उस वक्त उनका वजन 2.85 किग्रा था और आगे चलकर यही शिशु क्रिकेट का युगपुरुष बन गया 24 फरवरी 1988 को नन्हे सचिन सुर्खियों में छा गए थे और दुनिया वाह वाह कह उठी दरअसल उन्होंने इस दिन अपने बालसखा विनोद कांबली के साथ हैरिस शील्ड के सेमीफाइनल में नाबाद 664 रनों (तीसरे विकेट के लिए) की हैरतअंगेज साझेदारी की थी| उस भागीदारी के दौरान सचिन 326 और कांबली 349 रन पर नाबाद रहे थे| 
मुंबई के आजाद मैदान पर शारदाश्रम विद्यामंदिर टीम के स्कूली खिलाड़ियों की यह जादुई बल्लेबाजी किसी करिश्मे से कम नहीं थी सचिन ने 24 नबंबर 1989 को 16 साल की उम्र में अपने टेस्ट करियर की पहली हाफ सेंचुरी 59 रन बनाई थी| 
पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले दौरे में फैसलाबाद में उन्होंने सबसे कम उम्र में यह कारनामा किया था|
सचिन ने 24 फरवरी 2010 को ग्वालियर के कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में वह ऐतिहासिक पारी खेली जिसके बारे में किसी ने सोचा तक न होगा उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 200 रनों की पारी खेल कर वनडे क्रिकेट के 39 साल के इतिहास की पहली डबल सेंचुरी लगा दी तेंदुलकर ने 24 मई 1995 को गुजराती उद्योगपति आनंद मेहता और ब्रिटिश सामाजिक कार्यकर्ता एनाबेल मेहता की बेटी अंजलि से विवाह किया सचिन अंजलि से छह साल छोटे हैं दोनों की सगाई 1994 में न्यूजीलैंड में हुई थी| सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर का जन्म 24 सितंबर 1999 को मुंबई में हुआ था अर्जुन बाएं हाथ से गेंदबाजी करते हैं जो उनके पिता के विपरीत है अर्जुन एक ऑलराउंडर के रूप में अपनी पहचान बनाने की जद्दोजहद में जुटे हैं| इस दिन के साथ एक दुखद घटना भी जुड़ी है करोड़ों लोगों की आस्था के केंद्र आध्यात्मिक गुरु सत्य साईं बाबा का निधन 24 अप्रैल 2011 को हुआ था सचिन भी उनके भक्त हैं सत्य साईं बाबा के निधन के चलते उस साल उन्होंने 24 अप्रैल को अपना जन्मदिन नहीं मनाया था|
READ FULL

Tuesday, April 23, 2019

आईपीएल 2019: दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रायल्स को छह विकेट से हराया

Tuesday, April 23, 2019 0

आईपीएल 2019: दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रायल्स को छह विकेट से हराया

ipl 2019: delhi capitals beat rajasthan royals by six wickets

आईपीएल 2019 RR vs DC ऋषभ पंत और ओपनर शिखर धवन के तूफानी अर्धशतकों से दिल्ली कैपिटल्स इंडियन प्रीमियर लीग में सोमवार को यहां अजिंक्य रहाणे के शतक पर पानी फेरते हुए राजस्थान रायल्स को छह विकेट से हराकर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया ऋषभ पंत ने 78 रन की पारी खेली और छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई उनके छक्के को देखकर पूर्व कप्तान सौरव गांगुली भी हैरान रह गए गांगुली ने मैदान पर जाकर उन्हें उठा लिया जिसकी तस्वीर उन्होंने खुद शेयर की है| पंत ने 78 रन की पारी खेली और छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई उसके बाद भारत के पूर्व कप्तान गांगुली ने मैदान पर जाकर उन्हें उठा लिया मैच के बाद अपने साथी खिलाड़ी पृथ्वी साव से बातचीत में पंत ने कहा मैच खत्म होने के बाद बाहर आने पर हर कोई प्यार बरसा रहा था सौरव सर ने जब मुझे उठाया तो वह पल खास था वह अलग ही अनुभव था उन्होंने कहा, 'हम टीम के लिये बड़े मैचों में फिनिशर की भूमिका निभाने की बात करते हैं और जब ऐसा कर पाते हैं तो बहुत खास लगता है|
दिल्ली की टीम की पिछले छह मैचों में यह पांचवीं जीत है और वह 11 मैचों में सात जीत से 14 अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है| 
चेन्नई सुपरकिंग्स के भी 10 मैचों में 14 अंक हैं लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण दिल्ली कीटीम शीर्ष पर है| रायल्स के 10 मैचों में सिर्फ छह अंक है और टीम के लिए प्ले आफ की राह बेहद मुश्किल हो गई है रहाणे ने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए 63 गेंद में 11 चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 105 रन की पारी खेलने के अलावा कप्तान स्टीव स्मिथ स्मिथ (50) के साथ दूसरे विकेट के लिए 130 रन की साझेदारी की जिससे रायल्स की टीम छह विकेट पर 191 रन बनाने में सफल रही स्मिथ ने 32 गेंद की अपनी पारी में आठ चौके मारे। इन दोनों के अलावा स्टुअर्ट बिन्नी (19) ही दोहरे अंक में पहुंच पाए लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम को धवन ने तूफानी शुरुआत दिलाई धवन ने धवल कुलकर्णी पर छक्का और चौका जड़कर अपने तेवर दिखाए और फिर श्रेयस गोपाल (47 रन पर दो विकेट) का स्वागत छक्के और दो चौके के साथ किया उन्होंने कुलकर्णी के अगले ओवर में भी दो चौके मारे जिससे टीम ने पावर प्ले में बिना विकेट खोए 59 रन बटोरे|
READ FULL

Wednesday, April 17, 2019

आईपीएल 2019: किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को 12 रनों से दी मात

Wednesday, April 17, 2019 0

आईपीएल 2019: किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को 12 रनों से दी मात

ipl 2019: kings xi punjab beat rajasthan royals by 12 runs


आईपीएल 2019: के एक मुकाबले में पंजाब के कप्तान आर अश्विन की 4 गेंदों में 17 रन की पारी और एम अश्विन-आर अश्विन की कसी हुई गेंदबाजी के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को 12 रनों से हरा दिया है| 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 170 रन ही बना सकी राजस्थान को 5वें ओवर में पहला झटका लगा जोस बटलर 23 रन बनाकर अर्शदीप सिंह के शिकार बने|  इसके बाद 12वें ओवर की चौथी गेंद पर आर अश्विन ने संजू सैमसन को चलता किया सैमसन ने 27 रनों की पारी खेली इसके बाद 16वें ओवर में कप्तान अश्विन ने विरोधी खेमे को एक और झटका दिया| उन्होंने लय में दिख रहे राहुल त्रिपाठी को 50 रन के निजी स्कोर पर आउट किया| इससे पहले कि राजस्थान की टीम संभलती अगले ओवर में एश्टन टर्नर को शून्य पर एम अश्विन ने चलता किया मोहम्मद शमी ने 18वें ओवर में जोफ्रा आर्चर को 1 रन पर आउट किया विकेटों के गिरने का सिलसिला इसके बाद भी नहीं रुका और 19वें ओवर में अजिंक्य रहाणे 26 रन पर व 12वें ओवर की पहली गेंद पर श्रेयस गोपाल बिना खाता खोले आउट हो गए|
पंजाब की तरफ से आर अश्विन ने 4 ओवर में 24 रन देकर दो विकेट चटकाए वहीं एम अश्विन ने भी उनका बखूबी साथ निभाया| 
उन्होंने भी 4 ओवर में 24 रन देकर एक विकेट लिया इनके अलावा मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह ने भी 2-2 विकेट लिए किंग्स की पारी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ किंग्स इलेवन पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर कुल 182 रन बनाए पंजाब की तरफ से सबसे ज्यादा केएल राहुल ने 52 रन बनाए| उनके अलावा डेविड मिलर ने 40, क्रिस गेल 30 रन और मयंक अग्रवाल ने 26 रन बनाए इसके बाद अंत में आए आर अश्विन ने 4 गेंद में 17 रन बनाए जोफ्रा आर्चर ने 6ठे ओवर की चौथी गेंद पर पंजाब को बड़ा झटका देते हुए क्रिस गेल को उनके 30 रन के निजी स्कोर पर चलता किया शुरुआत से ही क्रिस गेल काफी खतरनाक लग रहे थे| उन्होंने 20 गेंदों में ही 2 चौके और 3 छक्के लगाकर अपनी मंशा साफ कर दी थी| तभी अजिंक्य रहाणे ने जोफ्रा आर्चर को गेंद थमाई और गेल को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया| इससे पहले पंजाब के मोहाली में खेले जा रहे आईपीएल के एक मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया|
READ FULL

Tuesday, April 16, 2019

आईपीएल 2019:- तीसरी बार वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाने के लिए उतरेगी टीम इंडिया

Tuesday, April 16, 2019 0

आईपीएल 2019:- तीसरी बार वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाने के लिए उतरेगी टीम इंडिया

ipl 2019: - team india will play for the third time to regain the world cup
सोमवार को वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया गया 30 मई से शुरू हो रहे क्रिकेट के महासमर में भारतीय टीम तीसरी बार वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाने के लिए उतरेगी टीम इंडिया का पहला मुकाबला 5 जून को साउथेम्प्टन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ है| बीसीसीआईने कोहली ब्रिगेड की मदद के लिए खास इंतजाम किए हैं| 
तेज गेंदबाज खलील अहमद अवेश खान दीपक चाहर और नवदीप सैनी ब्रिटेन में होने वाले विश्व कप के दौरान भारतीय टीम को नेट अभ्यास में मदद करेंगे|
बीसीसीआई ने टीम घोषित करने के कई घंटे बाद जारी बयान में कहा ये खिलाड़ी भारतीय टीम को विश्व कप तैयारियों में मदद करेंगे ये चारों तेज गेंदबाज अभी आईपीएल में विभिन्न टीमों से खेल रहे हैं| मौजूदा आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से अब तक एक मुकाबला खेल चुके खलील अहमद ने तीन विकेट चटकाए हैं| दिल्ली कैपिटल्स के अवेश खान को भी अब तक एक ही मुकाबले में उतारा गया| जिसमें उन्हें सफलता नहीं मिली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से नवदीप सैनी ने अब तक 7 मैचों में 4 विकेट निकाले हैं| चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से दीपक चाहर ने 8 मैचों में 10 विकेट झटके हैं|
READ FULL

Monday, April 15, 2019

जानिए किन खिलाड़ियों को मिल सकता है वर्ल्‍ड कप का टिकट

Monday, April 15, 2019 0

जानिए किन खिलाड़ियों को मिल सकता है वर्ल्‍ड कप का टिकट.

(know which players can get world cup tickets)
1. कप्तानी की ज़िम्मेदारी विराट कोहली के कंधों पर ही रहेगी. विराट की कप्तानी में टीम इंडिया को पिछली 5 में से 4 सीरीज़ में जीत मिली है.2. 'हिटमैन' रोहित शर्मा इन दिनों दुनिया के सबसे खतरनाक ओपनर साबित हो रहे हैं. वनडे में तीन दोहरेे शतक लगाने वाले रोहित दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं. ये उनका दूसरा वर्ल्ड कप होगा.
3. मोहाली वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 143 रनों की पारी खेल कर शिखर धवन भी फॉर्म में आ गए हैं. धवन का भी ये दूसरा वर्ल्ड कप होगा. इस बार का वर्ल्ड कप इंग्लैंड में है. यहां के मैदान पर धवन के बल्ले ने धमाल मचा रखा है.4. धोनी इस बार वर्ल्ड कप के सबसे अनुभवी खिलाड़ी होंगे. धोनी अब तक तीन वर्ल्ड कप में शिरकत कर चुके हैं. विराट कोहली को भी कप्तानी के मोर्चे पर धोनी की जरूरत है.
5.पहली बार केदार जाधव को वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिल सकता है. छठे नंबर पर वो अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं. इस नंबर पर उन्होंने अब तक 54 की औसत से 810 रन बनाए हैं. इसके अलावा वो गेंदों से भी कमाल दिखा रहे हैं.
6.विजय शंकर तेजी से ऑलराउंडर के तौर पर उभर रहे हैं. सिर्फ 9 मैचों में ही उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखा दिया है. लिहाजा वर्ल्ड कप में विराट उन पर जरूर भरोसा करेंगे.
7. हार्दिक पंड्या भले ही फिटनेस के मोर्चे पर थोड़ा परेशान हो लेकिन वर्ल्ड कप टीम के वो भी प्रबल दावेदार हैं. पंड्या के लंबे छक्के वर्ल्ड कप में काम आ सकते हैं.
8. केएल राहुल के नाम पर भले ही क्रिकेट प्रेमियों को थोड़ा संदेह हो लेकिन उनका भी वर्ल्ड कप में जाना तय है. विराट कोहली के वो फेवरेट हैं. साथ ही राहुल ओपनिंग और मिडिल ऑर्डर दोंनो स्लॉट के लिए विकल्प साबित हो सकते हैं.
9. रिषभ पंत टीम में दूसरे विकेकीपर के तौर पर शामिल किए जा सकते हैं. हालांकि हाल के दिनों में पंत की विकेटकीपिंग और बैटिंग दोनों पर सवाल उठे हैं. लेकिन कहा जाता है कि वो कप्तान विराट के फेवरेट खिलाड़ी हैं.
10.कुलदीप यादव फिलहाल दुनिया के नंबर वन स्पिनर हैं. वर्ल्ड कप में वो विराट कोहली के सबसे बड़े हथियार साबित हो सकते हैं.
11. अगर वर्ल्ड कप में टीम इंडिया दो स्पिनर के साथ उतरेगी तो युज़वेंद्र चहल कप्तान कोहली के दूसरे फेवरेट गेंदबाज़ होंगे. चहल लिमिटेड ओवर फॉर्मैट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.
12. मौजूदा दौर में जसप्रीत बुमराह वनडे के सबसे बेहतरीन तेंद गेंदबाज़ हैं. खास कर डेथ ओवर में वो बेहद खरनाक साबित होते हैं.
13. भुवनेश्वर कुमार का भी वर्ल्ड कप में जाना तय है. भुवी ने न सिर्फ गेंद से बल्कि बल्ले से भी हाल के दिनों जलवा दिखाया है.
4. इस बार के वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी भी टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. शमी स्पीड के साथ-साथ अपनी स्विंग के लिए भी जाने जाते हैं.
READ FULL

Sunday, April 14, 2019

आईपीएल 2019:- बॉलीवुड एक्टर कमाल खान ने विराट कोहली की कप्तानी पर कसा तंज

Sunday, April 14, 2019 0

आईपीएल 2019:- बॉलीवुड एक्टर कमाल खान ने विराट कोहली की कप्तानी पर कसा तंज

ipl 2019: - bollywood actor kamal khan how to beat on virat kohli's captain
आईपीएल 2019 में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्सस इलेवन पंजाब के बीच रोचक मुकाबला हुआ इस मैच में दुनिया के दो बड़े बल्लेबाजों विराट कोहली और अब्राहम डिविलियर्स ने अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन कर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पहली जीत दिला दी विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी टीम को अपने 7वें मुकाबले में जाकर जीत मिली| आरसीबी की जीतने के बाद बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल खान ने विराट कोहली पर तीखा तंज कसा है लोगों से विराट कोहली पर सवाल पूछा है|कमाल खान अपनी बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं इससे पहले भी उन्होंने विराट कोहली की  पर तंज कसा था| 
कप्तान विराट कोहली ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था| उसके गेंदबाजों ने पंजाब के अधिकतर बल्लेबाजों को बंधे रखा लेकिन क्रिस गेल को रोकने में असफल रहे|
जिनकी नाबाद 99 रनों की पारी के दम पर पंजाब ने 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 173 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा कर दिया था| रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने विराट कोहली और अब्राहम डिविलियर्स की अर्धशतकीय साझेदारी के दम पर इस लक्ष्य को 19.2 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया| विराट कोहली ने अपनी 67 रनों की पारी में 53 गेंदों खेलीं जिनमें से आठ को सीमा रेखा के पार भेजा| डिविलियर्स ने नाबाद 59 रन बनाए उन्होंने अपनी पारी में 38 गेंदों का सामना किया और पांच चौकों के अलावा दो छक्के जड़े इन दो दिग्गजों ने दूसरे विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी की|
READ FULL

Saturday, April 13, 2019

शिखर धवन IPL में ऐसा कारनामा करने वाले बने पहले बल्‍लेबाज़ रचा इतिहास...

Saturday, April 13, 2019 0

शिखर धवन IPL में ऐसा कारनामा करने वाले बने पहले बल्‍लेबाज़ रचा इतिहास...

Shikhar Dhawan became the first batsman to do such a thing in IPL ...

दिल्ली कैपिटल्स ने अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन (नाबाद 97) और युवा विकेटकीपर बल्‍लेबाज़ रिषभ पंत (46) के सहारे कोलकाता नाइटराइडर्स को उसकी के घर में सात विकेट से रौंदकर अपना दम दिखाया है. उसने ईडन गार्डन्स में कोलकाता को 2012 के बाद पहली बार हराया है. इस जीत के साथ दिल्‍ली के 8 प्‍वाइंट हो गए हैं और वह प्‍वाइंट टेबल में चौथे स्‍थान पर आ गई है. उसने अब तक सात में से चार मैच जीते हैं. जबकि इस दौरान धवन ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए|

2/ 5 दिल्ली कैपिटल्स की सात विकेट की जीत का हीरो ओपनर शिखर धवन को चुना गया. उन्‍होंने 63 गेंदों पर 11 चौके और दो छक्‍के की मदद से नाबाद 97 रन की पारी खेली. यह शिखर का आईपीएल में सर्वोच्‍च स्‍कोर है. 3/ 5 शिखर धवन आईपीएल में तीसरी बार 90 प्‍लस रन बनाकर नाबाद रहे हैं, जो कि रिकॉर्ड है. केकेआर के खिलाफ मौजूदा सीजन में 97 रन पर नाबाद रहने के अलावा उन्‍होंने 2011 में पंजाब और 2018 में दिल्‍ली के खिलाफ क्रमश: 95 और 92 रन की नाबाद पारियां खेली हैं. जबकि आईपीएल में वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली, शेन वॉटसन और डेविड वॉर्नर दो बार 90 प्‍लस का स्‍कोर बनाकर नाबाद रहे हैं|

4/ 5 दिल्‍ली कैपिटल्‍स के ओपनर शिखर को अभी टी20 क्रिकेट में अपनी पहली सेंचुरी का इंतजार है. अब तक वह तीन बार आईपीएल में 90 से ज्‍यादा तो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दो बार (92 और 90) रन बनाकर आउट हुए हैं| 5/ 5 शिखर धवन ने आईपीएल करियर में 150 मैच पूरे कर लिए हैं. इससे पहले 11 खिलाड़ी 150 से ज्यादा मैच खेल चुके हैं|
READ FULL

आईपीएल में ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने तूफानी पारी खेल तोड़ डाले कई बड़े रिकॉर्ड

Saturday, April 13, 2019 0

आईपीएल में ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने तूफानी पारी खेल तोड़ डाले कई बड़े रिकॉर्ड

(all-rounder andre russell in the ipl defeats many big records)
कोलकाता नाइटराइडर्स के धाकड़ ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने शुक्रवार को दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ 21 गेंदों में तीन चौके और चार छक्‍के की मदद से 45 रन की तूफानी पारी खेल कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ डाले है. इस दौरान वह आईपीएल में सबसे तेज एक हजार रन और 50 विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए. उन्होंने 57 मैचों में यह करनामा किया है. आंद्रे रसेल का आईपीएल में लगातार छठा मौका है जब उन्होंने 40 प्‍लस का स्कोर बनाया है. हालांकि आईपीएल सर्वाधिक बार 40 प्‍लस का स्‍कोर बनाने का रिकॉर्ड रॉबिन उथप्‍पा के नाम है, जिन्‍होंने ऐसा 10 बार किया है. इसके अलावा मैथ्‍यू हेडन, वीरेंद्र सहवाग, माइकल हसी, अजिंक्‍य रहाणे और जोस बटलर ऐसा पांच-पांच बार कर चुके हैं. आईपीएल 2019 का आगाज आंद्रे रसेल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 49 रन की नाबाद तूफानी पारी खेलकर किया. इसके बाद पंजाब (48), दिल्‍ली (62), आरसीबी (48 नाबाद), चेन्‍नई (50 नाबाद) और अब दिल्‍ली के खिलाफ 45 रन की दमदार पारी खेली है. जबकि राजस्‍थान रॉयल्‍स के साथ उन्‍हें बल्‍लेबाजी का मौका नहीं मिला था.
केकेआर के 30 साल के ऑलराउंडर रसेल अब तक सात मैचों में 29 छक्‍के लगा चुके हैं और वह पहले नंबर पर काबिज हैं. क्रिस गेल 18 छक्‍के के साथ दूसरे नंबर पर जारी हैं
READ FULL

Friday, April 12, 2019

आईपीएल के इतिहास में महेंद्र सिंह धोनी 100 जीत दर्ज करने वाले बने पहले कप्तान

Friday, April 12, 2019 0

आईपीएल के इतिहास में महेंद्र सिंह धोनी 100 जीत दर्ज करने वाले बने पहले कप्तान

mahendra singh dhoni became the first captain to score 100 wins in the history of ipl
महेंद्र सिंह धोनी ने गुरुवार को चेन्नई सुपर किंग्स की राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल सीजन 12 के 25वें मुकाबले में शाही जीत के साथ ही इस टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है| महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल में बतौर कप्तान शतक लगा दिया है| धोनी आईपीएल के इतिहास में 100 जीत दर्ज करने वाले पहले कप्तान बन गए हैं और इस मामले में दूसरा कोई कप्तान उनके आस-पास भी नहीं है|
महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल में अब तक कुल 166 मैचों में कप्तानी करते हुए 100 मैचों में जीत दर्ज की हैं| 
धोनी के बाद गौतम गंभीर का नंबर आता है जिन्होंने 129 मैचों में कप्तानी करते हुए 71 मैचों में जीत दर्ज की हैं| महेंद्र सिंह धोनी और गौतम गंभीर के बीच 29 जीत का अंतर है आपको बता दें कि गौतम अब क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं| धोनी की कप्तानी का जीत का प्रतिशत 60.60 है| कप्तानों की इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर विराट कोहली काबिज हैं कोहली ने 102 मैचों में कप्तानी करते हुए 44 मैचों में जीत दर्ज की हैं|
READ FULL

Pages