आईपीएल में ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने तूफानी पारी खेल तोड़ डाले कई बड़े रिकॉर्ड - Find Any Thing

RECENT

Saturday, April 13, 2019

आईपीएल में ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने तूफानी पारी खेल तोड़ डाले कई बड़े रिकॉर्ड

आईपीएल में ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने तूफानी पारी खेल तोड़ डाले कई बड़े रिकॉर्ड

(all-rounder andre russell in the ipl defeats many big records)
कोलकाता नाइटराइडर्स के धाकड़ ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने शुक्रवार को दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ 21 गेंदों में तीन चौके और चार छक्‍के की मदद से 45 रन की तूफानी पारी खेल कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ डाले है. इस दौरान वह आईपीएल में सबसे तेज एक हजार रन और 50 विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए. उन्होंने 57 मैचों में यह करनामा किया है. आंद्रे रसेल का आईपीएल में लगातार छठा मौका है जब उन्होंने 40 प्‍लस का स्कोर बनाया है. हालांकि आईपीएल सर्वाधिक बार 40 प्‍लस का स्‍कोर बनाने का रिकॉर्ड रॉबिन उथप्‍पा के नाम है, जिन्‍होंने ऐसा 10 बार किया है. इसके अलावा मैथ्‍यू हेडन, वीरेंद्र सहवाग, माइकल हसी, अजिंक्‍य रहाणे और जोस बटलर ऐसा पांच-पांच बार कर चुके हैं. आईपीएल 2019 का आगाज आंद्रे रसेल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 49 रन की नाबाद तूफानी पारी खेलकर किया. इसके बाद पंजाब (48), दिल्‍ली (62), आरसीबी (48 नाबाद), चेन्‍नई (50 नाबाद) और अब दिल्‍ली के खिलाफ 45 रन की दमदार पारी खेली है. जबकि राजस्‍थान रॉयल्‍स के साथ उन्‍हें बल्‍लेबाजी का मौका नहीं मिला था.
केकेआर के 30 साल के ऑलराउंडर रसेल अब तक सात मैचों में 29 छक्‍के लगा चुके हैं और वह पहले नंबर पर काबिज हैं. क्रिस गेल 18 छक्‍के के साथ दूसरे नंबर पर जारी हैं

No comments:

Post a Comment

Pages