वाराणसी में मोदी नामांकन से पहले करेंगे गंगा की पूजा अर्चना - Find Any Thing

RECENT

Saturday, April 13, 2019

वाराणसी में मोदी नामांकन से पहले करेंगे गंगा की पूजा अर्चना

वाराणसी में मोदी नामांकन से पहले करेंगे गंगा की पूजा अर्चना.

(modi will be worshiping the ganga before the nomination in varanasi)
लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन करने से पहले मोदी गंगा की पूजा-अर्चना करेंगे. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शुक्रवार शाम वाराणसी पहुंचे. शाह ने देर रात हरहुआ स्थित गोकुल धाम में पीएम नरेंद्र मोदी के नामांकन को ऐतिहासिक बनाने के लिए संगठन के साथ मंथन किया. इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा के अलावा स्थानीय संगठन के पदाधिकारी शामिल थे. यहीं तय हुआ कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नामांकन करने से पहले गंगा की पूजा करेंगे. 26 अप्रैल को नामांकन होगा. एक दिन पहले 25 अप्रैल को मोदी रोड शो करेंगे.तय कार्यक्रम के अनुसार लंका स्थित मालवीय प्रतिमा को नमन कर रोड शो प्रारंभ होगा जो गोदौलिया पर समाप्त होगा. इसके बाद पीएम मोदी श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन कर गंगा आरती में शामिल होंगे. इस दौरान गंगा पूजन कर जीत का आशीर्वाद लेंगे. वहीं नामांकन जुलूस मलदहिया स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा को नमन कर निकलेगा जो कचहरी पर समाप्त होगा. अमित शाह ने पीएम मोदी के नामांकन को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ताओं से अपील की. कहा कि प्रत्येक पदाधिकारी अपने बूथ पर समय दें. नामांकन में छह लाख जनता की जुटा
अमित शाह क्षेत्रवार दौरा कर संगठन की आंतरिक बैठकें कर रहे हैं. आज कानपुर में कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र की बैठक करेंगे. इसके पहले वह अवध, ब्रज और पश्चिम क्षेत्र की बैठकें कर चुके हैं. क्षेत्रीय समीकरण दुरुस्त करने पर शाह जोर देते हैं. खासतौर पर दलित मतदाताओं के बीच व्यापक जनसंपर्क और केंद्र व प्रदेश की योजनाओं के लाभार्थियों से समन्वय तथा बूथ समितियों की सक्रियता उनकी प्राथमिकता है.

No comments:

Post a Comment

Pages