एशियन आर्ट क्यूरेटर ने सितंबर 2016 में बताया कि नटराज की मूर्ति चुराई गई थी
1976 से 2001 तक प्राचीन काल की 19 वस्तुएं कानूनी प्रक्रिया या सैटलमेंट के बाद विदेश से भारत लाई गईं
ऑस्ट्रेलिया के म्यूजियम में रखी 500 साल पुरानी नटराज भगवान शिव की मूर्ति चोरी की निकली
आर्ट गैलरी ने इस बात की पुष्टि की है नटराज की मूर्ति को भारत वापस भेजा जा सकता है
नटराज की यह मूर्ति 16वीं शताब्दी की थी जो 1970 के दशक में तमिलनाडु के नेल्लई स्थित एक मंदिर से गायब हो गई थी
No comments:
Post a Comment