बिग बॉस में किसने दी चांटा मारने की धमकी - Find Any Thing

RECENT

Tuesday, September 18, 2018

बिग बॉस में किसने दी चांटा मारने की धमकी

बिग बॉस के घर में पहले ही दिन शुरू हुई लड़ाई. निशाने पर आईं दबंग बहनें सोमी और सबा खान. क्या घर के पहले झगड़े को सुलझा पाएंगी शिल्पा शिंदे?
बिग बॉस के घर में पहले ही दिन कंटेस्टेंट के बीच लड़ाई का सिलसिला शुरू हो गया है. कॉमनर बनकर शो में आए सोमी खान और शिवाशीष मिश्रा के बीच तीखी बहस हुई
लेकिन हैरानी वाली बात ये है कि उनकी लड़ाई असली नहीं थी. दोनों ने इसकी पहले से प्लानिंग की थी
दरअसल, सोमी को शो में कुछ तड़का लाना था. इसलिए उन्होंने अपने दोस्त शिवाशीष के साथ झूठ में लड़ाई का नाटक प्लान किया
रात को सोने से पहले दोनों ने सभी के सामने चप्पल को बहस का मुद्दा बनाया. सोमी ने शिवाशीष से सवाल किया कि ये चप्पल ऐसे क्यों रखी है
ऐसे रखते हैं चप्पल? फिर बहस बढ़ने के बाद शिवाशीष ने सोमी को कहा, ''एक ही हाथ से बजेगा चाटा.'' जिसके बाद बाकी घरवाले शिवाशीष से ऐसे बात ना करने को कहते हैं
लड़ाई से पहले सोमी-सबा बाहर के एरिया में कहते दिखते हैं कि बहुत बोरिंग हो गया है. अब कुछ नकली वाली लड़ाई करते हैं
सोमी और शिवाशीष के नकली लड़ाई का फंडा दर्शकों को कितना पसंद आया ये तो एलिमिनेशन के दिन ही पता चलेगा
लेकिन इससे सोमी-सबा और शिवाशीष घरवालों की नजर में आ गए हैं. उन्हें भी पता चल गया है कि उनकी लड़ाई नकली थी

No comments:

Post a Comment

Pages