मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए भाजपा ने चुनावी खर्च को लेकर एक बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं।
बैठक के दौरान सभी विधायकों और पूर्व विधायकों को चुनावी चंदे से जुड़ी जानकारी दी गई।
इसके साथ ही 230 विधानसभाओं से भाजपा ने 46 करोड़ रुपये इकठ्ठा करने का लक्ष्य भी इन्हें दिया है उन्हें बताया गया कि पार्टी हर विधानसभा क्षेत्र में जितना चंदा इकठ्ठा करेगी उसका 80 प्रतिशत हिस्सा उसी विधानसभा चुनाव क्षेत्र में खर्च किया जाएगा
भारतीय जनता पार्टी प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से लगभग 20 लाख रुपये इकट्ठा कर रही है और इसमें से लगभग 16 लाख रुपये उसी विधानसभा क्षेत्र में खर्च कर दिया जाएगा
इसके अलावा जो पैसा बचेगा उसे जिला इकाइयों को चुनाव खर्च के लिए दिया जाएगा
भारतीय जनता पार्टी ने अगस्त माह से ही चंदा इकठ्ठा करने का काम शुरू कर दिया था इस काम को बीच में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद थोड़े समय के लिए रोक दिया गया लेकिन पार्टी अब फिर से इसे गति देना चाहती है
अब इस कार्य को पूरा करने के लिए सभी विधायकों और पूर्व विधायकों के लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं
भाजपा नेताओं को 17 सितंबर तक चंदा इकठ्ठा करने का लक्ष्य दिया गया है पार्टी 500, 1000 और 2000 रुपये के कूपन देकर स्थानीय कार्यकर्ताओं से चंदा ले रही
No comments:
Post a Comment