BSNL ने लॉन्च किए अनलिमिटेड कॉलिंग वाले दो नए प्लान - Find Any Thing

RECENT

Monday, September 17, 2018

BSNL ने लॉन्च किए अनलिमिटेड कॉलिंग वाले दो नए प्लान

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNLने दो नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं
बीएसएनएल के इन दोनों प्लान की कीमत क्रमश: 105 रुपये और 328 रुपये है
भारत संचार निगम लिमिटेड के इन प्लान के नाम BSNL Ananth और BSNL Ananth Plus है
बीएसएनएल अनंत और बीएसएनएल अनंत प्लस प्लान में यूजर्स को लोकल  एसटीडी और रोमिंग में फ्री वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी बता दें कि यह प्लान अभी केवल आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सर्किल के यूजर्स के लिए ही लॉन्च किए गए हैं
यह प्लान अन्य सर्किल में भी उपलब्ध हैं अन्य सर्किल में इनकी कीमत क्रमश: 91 रुपये और 319 रुपये है इसके अलावा BSNL ने कम कीमत वाले डेटा पैक Data Tsunami को भी लॉन्च करने की भी घोषणा की है
BSNL Ananth प्लान की कीमत 105 रुपये है बीएसएनएल का यह प्लान 26 दिनों की वैधता के साथ आता है इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इस प्लान में डेटा और एसएमएस की सुविधा नहीं मिलती है
BSNL Ananth Plus की कीमत 328 रुपये है बीएसएनएल का यह प्लान 90 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा देता है गौर करने वाली बात यह है कि मुफ्त कॉलिंग की सुविधा दिल्ली और मुंबई सर्किल में उपलब्ध नहीं होगी
BSNLने  Data Tsunami पैक को भी लॉन्च किया है यह रीचार्ज प्लान खासतौर पर उन यूजर्स को ध्यान में रखकर उतारा गया है जिनकी डेटा खपत ज्यादा है बीएसएनएल के इस प्लान की कीमत 98 रुपये है। 98 रुपये के रीचार्ज पर 26 दिनों की वैधता के साथ प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा मिलता है
इसका मतलब यह हुआ कि आपको कुल 39 जीबी डेटा मिलेग  बीएसएनएल अभी केवल केरल सर्किल में 4जी सर्विस प्रदान करती है। कंपनी अपनी 4 जी सर्विस को अन्य सर्किल तक बढ़ाने पर विचार कर रही है
ख़ास बातें :-
BSNL ने लॉन्च किए दो नए वॉयस कॉलिंग पैक
बीएसएनल ने 100 रुपये से कम में उतारा नया डेटा पैक
BSNL Ananth Ananth Plus आते हैं अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ

No comments:

Post a Comment

Pages