सरकार ने सोमवार को कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के तीन बैंकों बैंक आफ बड़ौदा विजया बैंक और देना बैंक का आपस में विलय किया जाएगा
इसके साथ देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक अस्तित्व में आएगा
यह निर्णय बैंकों की कर्ज देने की ताकत उबारने और आर्थिक वृद्धियों को गति देने के सरकार के प्रयासों का हिस्सा है
उल्लेखनीय है कि पिछले साल भारतीय स्टेट बैंक ने अपनी पांच अनुषंगी इकाइयों का स्वयं में विलय किया था
साथ ही महिलाओं के लिये गठित भारतीय महिला बैंक को भी मिलाया था
योजना की घोषणा करते हुए वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कहा कि इससे बैंक मजबूत और मजबूत होंगे तथा उनकी कर्ज देने की क्षमता बढ़ेगी
विलय के कारणों को बताते हुए उन्होंने कहा बैंकों की कर्ज देने की स्थिति कमजोर होने से कंपनियों का निवेश प्रभावित हो रहा है
वित्त मंत्री ने कहा कि कई बैंक नाजुक स्थिति में है और इसका कारण अत्यधिक कर्ज तथा फंसे कर्ज एनपीए में वृद्धि है
उन्होंने कहा विलय के बाद अस्तित्व में आनी वाली इकाई बैंक गतिविधियां बढ़ाएंगी एसबीआई की तरह विलय से तीनों बैंकों के कर्मचारियों की मौजूदा सेवा शर्तों पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा
खास बातें :-
बैंक आफ बड़ौदा देना बैंक, विजया बैंक का होगा विलय
देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक अस्तित्व में आएगा
यह आर्थिक वृद्धियों को गति देने के सरकार के प्रयासों का हिस्सा है
No comments:
Post a Comment