देना विजया और बैंक ऑफ बड़ौदा का होगा विलय - Find Any Thing

RECENT

Tuesday, September 18, 2018

देना विजया और बैंक ऑफ बड़ौदा का होगा विलय

सरकार ने सोमवार को कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के तीन बैंकों बैंक आफ बड़ौदा  विजया बैंक और देना बैंक का आपस में विलय किया जाएगा
इसके साथ देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक अस्तित्व में आएगा
यह निर्णय बैंकों की कर्ज देने की ताकत उबारने और आर्थिक वृद्धियों को गति देने के सरकार के प्रयासों का हिस्सा है
उल्लेखनीय है कि पिछले साल भारतीय स्टेट बैंक ने अपनी पांच अनुषंगी इकाइयों का स्वयं में विलय किया था
साथ ही महिलाओं के लिये गठित भारतीय महिला बैंक को भी मिलाया था
योजना की घोषणा करते हुए वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कहा कि इससे बैंक मजबूत और मजबूत होंगे तथा उनकी कर्ज देने की क्षमता बढ़ेगी
विलय के कारणों को बताते हुए उन्होंने कहा बैंकों की कर्ज देने की स्थिति कमजोर होने से कंपनियों का निवेश प्रभावित हो रहा है
वित्त मंत्री ने कहा कि कई बैंक नाजुक स्थिति में है और इसका कारण अत्यधिक कर्ज तथा फंसे कर्ज  एनपीए में वृद्धि है
उन्होंने कहा विलय के बाद अस्तित्व में आनी वाली इकाई बैंक गतिविधियां बढ़ाएंगी एसबीआई की तरह विलय से तीनों बैंकों के कर्मचारियों की मौजूदा सेवा शर्तों पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा
खास बातें :-
बैंक आफ बड़ौदा देना बैंक, विजया बैंक का होगा विलय
देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक अस्तित्व में आएगा
यह आर्थिक वृद्धियों को गति देने के सरकार के प्रयासों का हिस्सा है

No comments:

Post a Comment

Pages