धर्म के आधार पर आरक्षण मंजूर नहीं - Find Any Thing

RECENT

Saturday, September 15, 2018

धर्म के आधार पर आरक्षण मंजूर नहीं

टीआरएस के मुखिया के राव चंद्रशेखर पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने निशाना साधा है उनका कहना है कि आगामी चुनाव में टीआरएस नहीं जीत पाएगी
राजनीतिक स्वार्थ के लिए उन्होंने यहां की जनता पर चुनाव का बोझ डाला दिया
हैदराबाद पहुंचे भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि तेलंगाना की हर सीट पर हम मजबूती से लड़ेंगे
अमित शाह ने साफ कहा कि धर्म के आधार पर आरक्षण स्वीकार नहीं हैं वोटबैंक के लिए मुस्लिमों को आरक्षण दिया गया है
तेलंगाना में मुस्लिमों को 12 फीसदी आरक्षण देने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि ये केवल राजनीतिक चाल है धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जा सकता है
शाह ने कहा  केसी राव ने एक देश  एक चुनाव का समर्थन किया था लेकिन आज उनकी पार्टी ने अपना पक्ष बदल लिया है और एक छोटे से राज्य को दो चुनावों का खर्च झेलने पर मजबूर कर दिया है मैं तेलंगाना के मुख्यमंत्री से पूछना चाहता हूं कि उन्होंने तेलंगाना के लोगों पर इतना बोझ क्यों डाला
भाजपा राज्य की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी और एक मजबूत निर्णायक शक्ति के तौर पर उभरकर सामने आएगी
शाह ने कहा  भाजपा ने एक नया विचार देश के सामने रखा है एक देश  एक चुनाव भाजपा ये मानती है की अपने राजनीतिक स्वार्थ को साधने के लिए करोड़ों रुपयों का खर्च तेलंगाना की जनता पर थोपने का काम के. चंद्रशेखर राव ने किया है
केसी राव की सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है चाहे वह कानून व्यवस्था हो या विकास 
मोदी सरकार के कार्यकाल में 13वें वित्त आयोग के तहत तेलंगाना को मिलने वाली राशि को 16,597 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 1,15,605 करोड़ रुपये किया गया
उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के समय में भी नए राज्य बने थे और उस वक्त बीजेपी ने सही तरीके से उनका विभाजन किया, उनका सहयोग किया
आज वो सभी राज्य विकास के मार्ग पर आगे बढ़े हैं शाह ने कहा कि जिस प्रकार से तेलंगाना की जनता पर अनावश्यक रूप से चुनाव थोपा गया है ये राज्य को विकास के मार्ग पर आगे ले जाने का प्रयास कतई नहीं है

No comments:

Post a Comment

Pages