पूर्व ओपनर ने की रवि शास्त्री को हटाने की मांग - Find Any Thing

RECENT

Monday, September 17, 2018

पूर्व ओपनर ने की रवि शास्त्री को हटाने की मांग

चेतन चौहान ने साफ कहा कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवि शास्त्री को मुख्य पद से हटा देना चाहिए उन्होंने कहा कि शास्त्री बहुत अच्छे कमेंटेटर हैं और उन्हें उनका यही काम करना चाहिए
चौहान किसी कार्यक्रम में थे और उन्होंने पूर्व क्रिकेटरों की तरफ से शास्त्री को हटाने की मांग पर यह जवाब दिया
इंग्लैंड दौरे में हाल ही में टेस्ट सीरीज में 4-1 से मिली करारी शिकस्त के बाद कोच रवि शास्त्री प्रशंसकों से  लेकर पूर्व क्रिकेटरों की आंखों में कांटे की तरह चुभने लगे हैं और अगर इस पर भी कुछ कसर बाकी बची थी तो वह बाद में रवि शास्त्री के बयानों ने पूरी कर दी
शास्त्री और कप्तान विराट कोहली ने हार के बाद ऐसे बयान दिए  जो अभी भी चर्चा का विषय बने हुए हैं और आम से लेकर खास तक हर कोई इन बयानों की जमकर खिल्ली उड़ा रहा है
सीरीज में हार के बाद रवि शास्त्री ने कहा था कि टीम विराट पिछले 15 सालों में इंग्लिश जमीं पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली टीम है
सनील गावस्कर ने शास्त्री को नसीहतें दीं  और इसके बाद तो सिलसिला शुरू हो गया रवि शास्त्री को कोच पद से हटाने की आवाज भी सुनाई देने लगी और अब इन लोगों में पूर्व ओपनर चेतन चौहान का नाम भी शामिल हो गया है

No comments:

Post a Comment

Pages