सुप्रीम कोर्ट ने तीन दवाओं पर लगे प्रतिबंध को हटाया - Find Any Thing

RECENT

Monday, September 17, 2018

सुप्रीम कोर्ट ने तीन दवाओं पर लगे प्रतिबंध को हटाया

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को सैरीडॉन, प्रिट्रान और डार्ट ड्रग्स पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया.
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को सैरीडॉन प्रिट्रान और डार्ट ड्रग्स पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया है अब इन दवाओं की बिक्री की जा सकेगी. 
कोर्ट ने यह फैसला दवा निर्माताओं की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया
सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में केंद्र सरकार को नोटिस भी जारी किया है और जवाब मांगा है
 ये तीनों दवाएं 328 दवाओं की उस लिस्ट में शामिल हैं जिन्हें केंद्र सरकार ने पिछले दिनों प्रतिबंधित कर दिया था
 ने एक झटके में इन 328 फिक्स डोज कंबीनेशन यानी एफडीसी दवाओं पर रोक लगा दी 
एफडीसी वो दवाएं हैं जो दो या दो से अधिक दवाओं के अवयवों  को मिलाकर बनाई जाती हैं दुनिया के अधिकांश देशों में इन दवाओं के उपयोग पर रोक लगाई गई है
देश में सक्रिय कई स्वास्थ्य संगठन लंबे समय से कहते आ रहे थे कि इन दवाओं से मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ होता है और ये हानिकारक भी हो सकती हैं
संगठनों का कहना था कि अगर किसी दवा की वजह से मरीज को एलर्जी हो गई तो यह पता लगाना भी मुश्किल हो जाएगा कि उस दवा के किस सॉल्ट की वजह से एलर्जी हुई है ऐसे में एलर्जी का इलाज करने में देर भी हो सकती है

No comments:

Post a Comment

Pages