अमिताभ बच्चन उत्तर प्रदेश के किसानो का लोन चुकाने के लिए देंगे 5.5 करोड़ रुपए - Find Any Thing

RECENT

Saturday, October 20, 2018

अमिताभ बच्चन उत्तर प्रदेश के किसानो का लोन चुकाने के लिए देंगे 5.5 करोड़ रुपए

अमिताभ बच्चन उत्तर प्रदेश के किसानो का लोन चुकाने के लिए 5.5 करोड़ रुपए देंगे. अमिताभ बच्चन उत्तरप्रदेश के 850 किसानों का लोन चुकाएंगे। इन किसानों पर 5.5 करोड़ रुपए बकाया हैं।

इससे पहले अमिताभ ने महाराष्ट्र के 350 किसानों का कर्ज भी चुकाया था। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के किसानों का कर्ज चुकाने का मकसद उन्हें आत्महत्या करने से रोकना था।
अमिताभ ने अपने ब्लॉक पर पोस्ट किया, है कि‘‘उत्तर प्रदेश के 850 किसानों की लिस्ट मिल चुकी है। उन पर 5.5 करोड़ रुपए बकाया हैं, जिन्हें जल्द ही चुका दिया जाएगा। इस संबंध में बैंक से नियम आदि की जानकारी मांगी गई है।’’
अमिताभ ने सरकारी एजेंसियों की मदद से 44 परिवारों के 112 लोगों को चिह्नित किया, जिनके अपने इस देश के लिए शहीद हो गए। अमिताभ ने नगद राशि देकर उनकी सहायता की थी। अमिताभ ने कहा, ‘‘अपने देश के लिए शहीद होने वाले जवानों के लिए कुछ करने से मुझे संतुष्टि मिलती है।
बिग बी ने कहा, ‘‘मैं ‘कौन बनेगा करोड़पति करमवीर’ अजीत सिंह की भी मदद करूंगा। अजीत, उन लड़कियों की मदद कर रहे हैं, जिनसे जबरन वेश्यावृत्ति कराई जाती है।’’ इसके अलावा बिग बी ने सरबानी दास रॉय की भी मदद की बात की। बिग बी ने कहा कि सरबानी मानसिक रोगियों के उत्थान के लिए बेहतरीन कार्य कर रही हैं। वे अपने स्तर पर उनकी मदद करेंगे

No comments:

Post a Comment

Pages