ऐपल का नया Mac mini 2018 हुआ लॉन्च, बिक्री 7 नवंबर से शुरू - Find Any Thing

RECENT

Wednesday, October 31, 2018

ऐपल का नया Mac mini 2018 हुआ लॉन्च, बिक्री 7 नवंबर से शुरू

ऐपल ने न्यू-यॉर्क के इवेंट में नए Mac mini को भी लॉन्च किया है. ऐपल ने जानकारी दी है कि पिछले जेनरेशन की तुलना में नए मैक मिनी की परफॉर्मेंस पांच गुना ज्यादा बेहतर है. इसमें 6-कोर तक प्रोसेसर दिया गया है. 


नए Mac mini की बिक्री भारत में 7 नवंबर से शुरू होगी. कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 75,900 रुपये रखी है.
Mac mini के स्पेसिफिकेशन्स
2018 Mac mini में क्वॉड-कोर या 6-कोर 8th जेनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर दिया गया है, जिसकी क्लॉक स्पीड 4.6GHz तक है. यूजर्स 64GB रैम तक सेलेक्ट कर सकते हैं. हालांकि भारत में केवल 8GB रैम को ही उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही ग्राहकों को यहां 2TB तक स्टोरेज का भी ऑप्शन मिलेगा. हालांकि भारत में केवल 128GB/ 256GB का ही ऑप्शन ग्राहकों के पास रहेगा.
ऐपल ने नए Mac mini में ढेरों I/O पोर्ट दिए हैं. इसमें चार थंडरबोल्ट 3 USB टाइप-C (v3.1) पोर्ट्स, एक HDMI 2.0 पोर्ट, दो USB टाइप-A (v3.0) पोर्ट्स, एक ऑडियो जैक और Gigabit इथरनेट का सपोर्ट मौजूद है. पोर्ट्स के साथ Mac mini 4K और 5K तक थंडरबोल्ट डिस्प्ले को सपोर्ट करता है.
75,900 रुपये वाले बेस मॉडल की बात करें तो इसमें 3.2GHz क्वॉड-कोर इंटेल कोर i3 प्रोसेसर, 8GB 2666MHz रैम और 128GB SSD स्टोरेज मिलेगा. इससे महंगे Mac mini मॉडल की बात करें तो इसमें 3.0GHz 6-कोर इंटेल कोर i5 प्रोसेसर, 8GB 2666MHz रैम और 256GB SSD स्टोरेज मिलेगा.

No comments:

Post a Comment

Pages