एशियन गेम्स: भारतीय हॉकी टीम की हुई लगातार तीसरी जीत, जापान को 9-0 से हराया - Find Any Thing

RECENT

Friday, October 26, 2018

एशियन गेम्स: भारतीय हॉकी टीम की हुई लगातार तीसरी जीत, जापान को 9-0 से हराया

भारतीय हॉकी टीम की लगातार तीसरी जीत हुई,भारतीय हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में धमाकेदार प्रदर्शन का सिलसिला जारी रखते हुए एशियन गेम्स चैंपियन जापान को 9-0 से रौंदा।

चैंपियन भारत ने पहले मैच में मेजबान मस्कट को 11-0 से और पिछले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 3-1 से हराया था। स्ट्राइकर ललित उपाध्याय, मनदीप सिंह और ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह ने दो-दो गोल दागे। गुरजंट, आकाशदीप और कोथाजीत ने 1-1 गोल बनाए।
भारत के लिये ललित ने चौथे मिनट में पहला और 45वें मिनट में दूसरा गोल किया। हरमनप्रीत ने 17वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक को गोल में बदला और 21वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर गोल दागा। मनदीप सिंह ने 49वें और 57वें मिनट में गोल किए। गुरजंट ने आठवें मिनट में गोल किया जबकि आकाशदीप ने 36वें और कोथाजीत ने 42वें मिनट में गोल किए। जापान के गोलकीपर ताकाशी योशिकावा मैच के आठवें मिनट में हरमनप्रीत का पेनल्टी कार्नर शॉट बचाते हुए घायल हो गए थे।भारतीय कोच हरेंद्र सिंह ने प्रदर्शन पर संतोष जताते हुए कहा, ‘हमने अच्छा खेल दिखाया। खिलाड़ियों ने रणनीति पर अमल करके जापान को खुलकर खेलने नहीं दिया।’ जापान के कोच सीगफ्राइड ऐकमैन ने कहा, ‘हमने अपनी ओर से पूरी कोशिश की लेकिन भारतीय टीम काफी मजबूत थी। हम उनकी रफ्तार और हुनर का सामना नहीं कर सके। भारत 9 अंकों के साथ शीर्ष पर चल रहा है। मलेशिया के दो मैचों से 6 और पाकिस्तान के इतने ही मैचों में तीन अंक है।

No comments:

Post a Comment

Pages