अबु धाबी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान से हारने के बाद आया पांचवें स्थान पर, भारत पहले स्थान पर बरक़रार - Find Any Thing

RECENT

Saturday, October 20, 2018

अबु धाबी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान से हारने के बाद आया पांचवें स्थान पर, भारत पहले स्थान पर बरक़रार

पाकिस्तान के खिलाफ अबु धाबी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 373 रन से हराया। इस हार के बाद वह टेस्ट रैंकिंग में पांचवें स्थान परआ गया है। और वह पहले तीसरे स्थान पर था, लेकिन इस बड़ी हार के बाद उसे दो अंकों की हानि हुए। 

पाक को इस जीत से सात अंक मिले, लेकिन वह सातवें स्थान पर ही बरकरार है। दक्षिण अफ्रीका से भारत 10 अंक आगे: भारत रैंकिंग में पहले स्थान पर कायम है। उसके 116 अंक है। 106 अंकों के साथ दूसरे स्थान दक्षिण अफ्रीका है। वहीं 102 अंक के साथ इंग्लैंड तीसरे स्थान पर है। उसके बाद चौथे स्थान पर न्यूजीलैंड की टीम है। ऑस्ट्रेलियाई टीम टेस्ट सीरीज हारने के बाद अब पाकिस्तान से तीन टी-20 खेलेगी। वह नवंबर -दिसंबर में भारत के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर तीन टी-20, तीन वनडे और चार टेस्ट खेलेगा।

No comments:

Post a Comment

Pages