बिग बॉस १२: घर में जल्द होने वाली है वाइल्ड एंट्री, टास्क में हुआ बड़ा धमाका - Find Any Thing

RECENT

Monday, October 22, 2018

बिग बॉस १२: घर में जल्द होने वाली है वाइल्ड एंट्री, टास्क में हुआ बड़ा धमाका

घर में जबरदस्त ड्रामा हो रहा है। अब फिर से वीकेंड का वार आ गया है और सलमान ने फिर से घरवालों का हिसाब किताब किया है। आखिर कौन इस हफ्ते घर का विलेन रहा और किसने क्या कहा। 


इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए करणवीर बोहरा, श्रृष्टि रोड, सबा खान, उर्वशी, जसलीन मथारू और सौरभ पटेल नोमिनेट हुए हैं।
जिसमें से करणवीर और श्रृष्टि पहले ही सेफ हो चुके हैं। अब इनमें से किसी एक को घर से बाहर जाना है। तो आपको बता दें कि इसमें जो सदस्य घर से बाहर जा रहा है वो हैं सौरभ। जी हां, आज घर से सौरभ बेघर हो जाएंगे। सौरभ ने घर में शिवाषीश के साथ एंट्री की थी।लेकिन हाल ही में बिग बॉस ने जोडियों को तोड़ दिया। सौरभ अब घर से बेघर हो रहे हैं। पिछले हफ्ते नेहा पेंडसे घर से बेघर हुई थी। इसके अलावा घर में जल्द ही वाइल्ड एंट्री भी होने वाली है। फिलहाल देखते हैं कि शो में औऱ क्या क्या धमाल होगा |

No comments:

Post a Comment

Pages