रोगी कल्याण समिति मामले में आम आदमी पार्टी को बड़ी राहत मिली है. इस मामले में आम आदमी पार्टी के सभी 27 विधायकों के खिलाफ लगे लाभ के पद के आरोप खारिज हो गए हैं. इस रिपोर्ट को राष्ट्रपति ने भी मंजूरी दे दी है.
विभोर आनंद ने चुनाव आयोग को दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि 27 आप विधायक रोगी कल्याण समिति में अध्यक्ष के पद पर होने के नाते लाभ के पद पर हैं लिहाजा इनकी विधायकी रद्द की जाए. शिकायत में कहा गया था कि रोगी कल्याण समिति में विधायक सदस्य के तौर पर तो हो सकता है लेकिन अध्यक्ष के पद पर नहीं.
गौरतलब है कि रोगी कल्याण समिति एक एनजीओ की तरह काम करती है जो कि अस्पतालों के प्रबंधन से जुड़ी है. इसमें इलाके के सांसद, विधायक, प्रशासनिक अधिकारी और स्वास्थ्य अधिकारी शामिल होते हैं. जानकारी के अनुसार इस मामले में कानून के एक छात्र विभोर आनंद ने शिकायत की थी. उसके बाद यह मामला राष्ट्रपति के पास भेजा गया था.
गौरतलब है कि रोगी कल्याण समिति एक एनजीओ की तरह काम करती है जो कि अस्पतालों के प्रबंधन से जुड़ी है. इसमें इलाके के सांसद, विधायक, प्रशासनिक अधिकारी और स्वास्थ्य अधिकारी शामिल होते हैं. जानकारी के अनुसार इस मामले में कानून के एक छात्र विभोर आनंद ने शिकायत की थी. उसके बाद यह मामला राष्ट्रपति के पास भेजा गया था.

No comments:
Post a Comment