कंपनी ने OnePlus के लॉन्च से पहले एक कांटेस्ट शुरू किया,जिसके जरिये आप पा सकते है फ्री OnePlus - Find Any Thing

RECENT

Monday, October 22, 2018

कंपनी ने OnePlus के लॉन्च से पहले एक कांटेस्ट शुरू किया,जिसके जरिये आप पा सकते है फ्री OnePlus

कंपनी ने OnePlus के लॉन्च से पहले एक कांटेस्ट शुरू किया,जिसके जरिये आप पा सकते है फ्री OnePlus. कंपनी ने लॉन्च से पहले एक नया Campaign ‘Unlock your Speed’ पेश किया है. 


यूज़र्स आने वाले फोन OnePlus 6T को फ्री में पा सकते हैं. इस कैंपेन में यूज़र्स को इनाम जीतने के लिए फोन पर लगातार टैप करना होगा.
कांटेस्ट क्या है आइये जानते हैइसके लिए यूज़र्स को अपने फोन पर unlock.oneplus.com को खोलना होगा, जिसके बाद उनके सामने एक पेज खुल जाएगा. पेज पर लिखा होगा, ‘TAP YOUR SCREEN’. इस पर टैप करने के बाद पेज पर मैसेज आएगा. एक टैप से ढेरों इनाम और वनप्लस 6T जीत सकते है. स्क्रीन पर तब तक टैपिंग करना है जब तक माइलस्टोन तक न पहुंच जाएं.

No comments:

Post a Comment

Pages