आज होगी भारत और पाकिस्तान के बीच DGMO स्तर की वार्तालाव, एलओसी पर होगी चर्चा - Find Any Thing

RECENT

Tuesday, October 23, 2018

आज होगी भारत और पाकिस्तान के बीच DGMO स्तर की वार्तालाव, एलओसी पर होगी चर्चा

भारत और पाकिस्तान के बीच DGMO स्तर की  वार्तालाव होने जा रही है। ये वार्ता उस वक्त होने जा रही है जब सीमा पर तनाव जारी है पाकिस्तान लगातार सरहद पार से नापाक हरकतें कर रहा है।


भारत की तरफ से ब्रिगेडियर स्तर के डिप्टी डीजीएमओ बाचतीत करेंगे। जानकारी के मुताबिक फोन पर होने वाली इस बातचीत में भारत LOC के पास सुंदरबनी सेक्टर में आतंकी घुसपैठ का मुद्दा उठाएगा।
राजौरी के सुंदरबनी सेक्टर पेट्रोलिंग कर रही सेना की टुकड़ी पर पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम - BAT ने हमला किया था। इस हमले में तीन जवान शहीद हुए थे। हालांकि इससे पहले की‌ ये बैट टीम भारतीय सैनिकों के शवों के साथ कोई बर्बरतापूर्ण कारवाई कर पाती भारत की दूसरी पैट्रोलिंग टीम ने जवाबी कारवाई करते हुए पाकिस्तानी टीम के दो आतंकियों को ढेर कर दिया। जवाबी कारवाई में 4-5 आतंकी वापस पाकिस्तान की सीमा में भाग खड़े हुए थे | भारतीय सेना ने आधिकारिक रूप से पाकिस्तानी सेना को चेतावनी दी है कि वो अपनी जमीन का इस्तेमाल आतंकियों को ना करने दें। बताया जा रहा है कि भारतीय सेना मारे गए दोनों पाकिस्तानी आतंकियों के शवों को पाकिस्तान से वापस लेने के लिए कहा है।‌ गौरतलब है कि ये बातचीत‌ हर मंगलवार को होती है जिसमें भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ महानिदेशालयों में एलओसी के हालात पर चर्चा करते हैं।

No comments:

Post a Comment

Pages