MP चुनाव: चुनाव आयोग करेगा 411 करोड़ रुपए खर्च, जानिए एक मतदाता खर्च कितना होगा - Find Any Thing

RECENT

Thursday, October 25, 2018

MP चुनाव: चुनाव आयोग करेगा 411 करोड़ रुपए खर्च, जानिए एक मतदाता खर्च कितना होगा

MP के चुनाव पर इस बार चुनाव आयोग करीब 411 करोड़ रुपए खर्च करेगा। प्रदेश में कुल मतदाता 5 करोड़ से अधिक है। इस हिसाब से देखा जाए तो एक मतदाता पर 80 रुपए से अधिक का खर्च आएगा।

चुनाव कार्यक्रम जारी करते समय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कांताराव ने बताया था कि पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार लगभग तीन गुना ज्यादा खर्च होगा। वर्ष 2013 में चुनाव में करीब 152 करोड़ रुपए खर्च हुए थे।

No comments:

Post a Comment

Pages