पी. चिदंबरम: घोषणापत्र लिखने के लिए प्रोत्साहित करेंगे ताकि पता चले कि आम लोग क्या चाहते है, बनाई 22 सदस्यों की समिति - Find Any Thing

RECENT

Monday, October 29, 2018

पी. चिदंबरम: घोषणापत्र लिखने के लिए प्रोत्साहित करेंगे ताकि पता चले कि आम लोग क्या चाहते है, बनाई 22 सदस्यों की समिति

कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने कहा कि पार्टी ने 2019 चुनाव के लिए घोषणापत्र लिखने का काम शुरू कर दिया है. पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के आदेशानुसार हम लोगों को भी घोषणापत्र लिखने के लिए प्रोत्साहित करेंगे. 


चिदंबरम खुद इस समिति के अध्यक्ष हैं. जबकि राजीव गौडा संयोजक होंगे. ये समिति देश भर का दौरा कर रही है. मुंबई में ओपन हाउस कंसल्टेशन किया है. पी. चिदंबरम ने कहा कि यह कार्यक्रम 1 अक्टूबर से शुरू हुआ था और दिसंबर में पूरा होगा. हमने इसके लिए इंटरनेट का भी सहारा लिया है और एक वेबसाइट बनाई है. इस पर लोग 16 भाषाओं में अपनी राख लिख सकते हैं कि आखिरी वे घोषणापत्र से क्या चाहते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता तो इसमें हिस्सा लेंगे ही लेकिन हम चाहते हैं इसमें ज़्यादा से ज़्यादा लोग हिस्सा लें.
हालांकि पिछले दिनों ही पी. चिदंबरम ने कहा था कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आगामी लोकसभा चुनाव  में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी 'आधिकारिक' रूप से यह नहीं कहा कि विपक्षी गठबंधन अगर अगली सरकार बनाता है तो राहुल गांधी को प्रधानमंत्री होना चाहिए. चिदंबरम ने जोर देकर कहा था कि कांग्रेस का ध्यान भाजपा की सरकार को गिराना और 'प्रगतिशील' विकल्प को लाना है. चिदंबरम ने कहा कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों में विपक्षी गठबंधन के जीतने पर प्रधानमंत्री कौन होगा.

No comments:

Post a Comment

Pages