दीवाली के मौके पर मेट्रो की तरफ से तोहफा, पिंक लाइन के नए रूट को परमिशन मिली ये है 15 नए स्टेशन - Find Any Thing

RECENT

Thursday, October 25, 2018

दीवाली के मौके पर मेट्रो की तरफ से तोहफा, पिंक लाइन के नए रूट को परमिशन मिली ये है 15 नए स्टेशन

पिंक लाइन के नए रूट को सुरक्षा संबंधित परमिशन मिल गई है. शिव विहार से त्रिलोकपुरी के बीच अगले महीने से मेट्रो की सेवाएं शुरू हो जाएंगी.

कमिश्नर फोर मेट्रो रेल सेफ्टी एस के पाठक ने 20 अक्टूबर को इस लाइन का निरीक्षण किया. उनके मुताबिक कुछ औपचारिकताएं पूरी होने के बाद इस सेक्शन को लोगों के लिए खोल दिया जाएगा.
मेट्रो रेल सुरक्षा मानदंडों के मुताबिक सुरक्षा जांच में सफल होने के करीब दो हफ्ते के भीतर सेक्शन को यात्रियों के लिए खोल दिया जाता है. 17.8 किलोमीटर लंबे इस रूट पर तीन मेट्रो स्टेशन पर इंटरचेंज होंगे. यानी कड़कड़डूमा, आनंद विहार और वेलकम मेट्रो स्टेशन पर यात्री दूसरे रूट के लिए भी मेट्रो बदल सकते हैं.
पूर्वी दिल्ली के लोग इस लाइन के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस लाइन के शुरू होने से लोगों को जाम की समस्या से पूरी तरह निजात मिल जाएगी. ये सेक्शन पूरी तरह एलिवेटेड है, जिस पर 15 स्टेशन बनाए गए हैं. इनमें त्रिलोकपुरी संजय झील, ईस्ट विनोद नगर, मयूर विहार फेज-2, मंडावली, वेस्ट विनोद नगर, आईपी एक्सटेंशन, आनंद विहार आईएसबीटी, कड़कड़डूमा, कड़कड़डूमा कोर्ट, कृष्णा नगर, ईस्ट आजाद नगर, वेलकम, जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकुलपुरी, जौहरी एनक्लेव और शिव विहार के स्टेशन हैं.

No comments:

Post a Comment

Pages