हैकर्स ने 28 करोड़ रुपया विदेशों में ट्रांसफर किया,143 करोड़ चुराने का था प्लान - Find Any Thing

RECENT

Friday, October 12, 2018

हैकर्स ने 28 करोड़ रुपया विदेशों में ट्रांसफर किया,143 करोड़ चुराने का था प्लान

स्टेट बैंक ऑफ मॉरिशस के मुंबई स्थित नरीमन पॉइंट ब्रांच में बड़ी साइबर चोरी की खबरें आ रही है। 

पुलिस सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक साइबर चोरों ने सिस्टम हैक कर 143 करोड़ के करीब रुपये साफ करने की कोशिश की थी, लेकिन शक होते ही बैंक अलर्ट हो गई। फिर भी साइबर चोर 27 से 28 करोड़ रुपये का चूना लगाने में कामयाब रहे।
जानकारी के मुताबिक साइबर चोरों द्वारा तकरीबन 27-28 करोड़ रुपया विदेशों में ट्रांसफर किया। बैंक की शिकायत पर मुंबई पुलिस की EOW ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि चोरी ये वारदात 1 से 2 अक्टूबर के बीच हुई

No comments:

Post a Comment

Pages