हुंडई की नई सेंट्रो कार की अभी तक 15००० से ज्यादा की बुकिंग, आज होगी लॉन्च - Find Any Thing

RECENT

Tuesday, October 23, 2018

हुंडई की नई सेंट्रो कार की अभी तक 15००० से ज्यादा की बुकिंग, आज होगी लॉन्च

हुंडई की नई सेंट्रो कार के लिए 10 अक्टूबर से ऑनलाइन बुकिंग चल रही है, जो आज यानी 22 अक्टूबर तक चलेगी। अभी तक 15,000 से ज्यादा नई सेंट्रो की बुकिंग हो चुकी है। 

कंपनी पहले 50 हजार कस्टमर्स को नई सैंट्रो एक खास इंट्रोडक्टरी प्राइस पर देगी। पुरानी सेंट्रो के मुकाबले नई सेंट्रो रो कहीं ज्यादा आक्रमक और स्पोर्टी बनाने की कोशिश की गई है। नई सेंट्रो के डैशबोर्ड में 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। जो कि एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है। इस कार के केबिन को डुअल-टोन थीम पर डिजाइन किया गया है। इसमें 1.1 लीटर का चार सिलिंडर इंजन दिया गया है। जो 69पीएस की पावर के साथ 99 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। खास बात यह है कि कंपनी द्वारा इस कार में सीएनजी किट भी दी जा रही है। जो कि 59पीएस पावर के साथ 84एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगी। सैंट्रो का इंजन 5स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है।
नई सेंट्रो को देखकर आपको कुछ पुराना तो कुछ नये का अहसास होगा। हुंडई सैंट्रो के टॉप मॉडल में पीछे बैठने वालो के लिए एसी वेंट्स भी लगे हुए हैं। सैंट्रो के सभी वेरियंट में ड्राइवर साइड एयरबैग, एबीएस, रिवर्स पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट वार्निंग और फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं। कार के पीछे के हिस्से में नए डिजाइन की टेल लाइट क्ल्स्टर लगे हैं। फिलहाल इस कार की कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन उम्मीद है कि इस कार के बेस मॉडल की कीमत 3 से 4 लाख के बीच हो सकती है। वहीं इसके मैग्ना सीएनजी ट्रिम की कीमत कंपनी 5 से 6 लाख के बीच रख सकती है।


No comments:

Post a Comment

Pages