शेयर बाजार : सूचकांक निफ्टी 92.65 अंकों की कमजोरी के साथ 10,152.60 पर खुला - Find Any Thing

RECENT

Tuesday, October 23, 2018

शेयर बाजार : सूचकांक निफ्टी 92.65 अंकों की कमजोरी के साथ 10,152.60 पर खुला

सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.47 बजे 213.51 अंकों की गिरावट के साथ 33,920.87 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 79.00 अंकों की कमजोरी के साथ 10,166.25 पर कारोबार करते देखे गए. 


बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 198.5 अंकों की गिरावट के साथ 33,935.88 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 92.65 अंकों की कमजोरी के साथ 10,152.60 पर खुला.बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती 435 अंक से अधिक की बढ़त को आखिरी दौर में बिकवाली दौर चलने से गंवा दिया और अंत में 181 अंक की गिरावट के साथ 34,134,38 अंक पर बंद हुआ. तेल एवं गैस, उपभोक्ता टिकाऊ, लोक उपक्रम, आईटी तथा बुनियादी ढांचा कंपनियों के शेयरों की बिकवाली के साथ यह गिरावट दर्ज की गयी. एचडीएफसी बैंक के बेहतर वित्तीय परिणाम, एशियाई बाजारों में मजबूती की खबरों तथा रुपये में सुधार से तीस शेयरों वाला सेंसेक्स बढ़त के साथ 34,689.39 अंक पर खुला और एक समय 34,748.69 अंक तक चला गया. कारोबार के अंतिम एक घंटे में बिकवाली से इसमें गिरावट आयी और एक समय यह 34,082.76 तक गिर गया था.






No comments:

Post a Comment

Pages