कौन बनेगा करोड़पति में 16 अक्टूबर को उत्तर पद्रेश के मशहूर जिले गाजियाबाद की रहने वाली प्रियंका से हॉट सीट पर आई और 25 लाख की राशि जीती ।
प्रियंका पेशे से वकील हैं और एक जज बनना चाहती हैं। 25 लाख के सवाल पर उन्होंने दो लाइफलाइन का इस्तेमाल किया। 50 लाख रुपये के सवाल पर उनका उत्तर सही था लेकिन कोई जोखिम ना उठाते हुए उन्होंने गेम क्विट कर दी। लेकिन खेल के दौरान उन्होंने अमिताभ बच्चन से कहा कि वह गायब होकर अपने पति पर नजर रखना चाहती हैं
प्रियंका की बात सुनते ही शो में मौजूद सभी दर्शक और शो के होस्ट अमिताभ बच्चन भी इस पर ठहाके मारकर हंसे। इस दौरान प्रियंका ने अपनी जिंदगी के कई किस्सों को शो में बताया । प्रियंका के पति ने भी सबके सामने प्रियंका से चोरी-चोरी मिलने की बात बताई। प्रियंका के पति ने बताया कि जब वह उनसे मिलने आती थी तो उनके लिए पंराठें, सैंडविच लाया करती थी।

No comments:
Post a Comment