एशिया कप में मैच फिक्सिंग हुई थी, पाकिस्तानी मूल के 3 खिलाड़ी फंसे - Find Any Thing

RECENT

Tuesday, October 09, 2018

एशिया कप में मैच फिक्सिंग हुई थी, पाकिस्तानी मूल के 3 खिलाड़ी फंसे

हॉन्गकॉन्ग के 3 खिलाड़ी फिक्सिंग के आरोप में सस्पेंड
                                                    
भारत के खिलाफ पिछले महीने एशिया कप में खेलने वाले नदीम अहमद सहित हॉन्गकॉन्ग के तीन खिलाड़ियों पर 2014 में कथित मैच फिक्सिंग में शामिल होने के लिये आईसीसी भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के तहत आरोप लगाये गये हैं. तीनों खिलाड़ियों हसीब अमजद तथा नदीम और उनके भाई इरफान अहमद पर एसीयू संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाये गये हैं. ये तीनों खिलाड़ी पाकिस्तानी मूल के हैं.
इनमें बायें हाथ के स्पिनर नदीम का नाम प्रमुख है. उन्होंने भारत के खिलाफ 18 सितंबर को एशिया कप मैच के दौरान दस ओवर किये थे जिनमें उन्होंने 39 रन दिये लेकिन उन्हें विकेट नहीं मिला. वहीं इरफान 2014 और हसीब 2016 में हॉन्गकॉन्ग की तरफ से खेले थे. इरफान पर मैच फिक्सिंग के लिये नौ बड़े आरोप लगाये गये हैं. आईसीसी ने उन्हें अप्रैल 2016 से निलंबित कर रखा है. नदीम और हसीब पर आईसीसी संहिता की पांच धाराओं के अंतर्गत आरोप लगाये गये हैं. नदीम और हसीब को आरोपों का जवाब देने के लिये दो सप्ताह का समय दिया गया है.
एशिया कप में हॉन्ग कॉन्ग की टीम ने यूएई को मात देने के बाद क्वालीफाई किया था. पहले मैच में उसे पाकिस्तान से हार मिली, वहीं दूसरे मुकाबले में उसने भारत को कड़ी टक्कर दी थी. टीम दोनों लीग मैच हारकर एशिया कप के सुपर 4 में क्वालीफाई नहीं कर पाई थी.


No comments:

Post a Comment

Pages