नोकिया के चार स्मार्टफोन में 13 हज़ार रुपये तक की कटौती . कंपनी ने Nokia 3.1, Nokia 5.1 और Nokia 6.1 को 1,500 रुपये सस्ता कर दिया है. वहीं इसके प्रीमियम फोन Nokia 8 Sirocco की कीमत में 13,000 रुपये की कमी कर दी गई है.
Nokia 3.1 को 11,999 रुपये की जगह 10,999 रुपये में खरीद सकते हैं, वहीं नोकिया 5.1 को 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसके अलावा Nokia 6.1(3GB RAM) की कीमत अब 13,499 रुपये और इसके 4GB RAM की कीमत 16,499 रुपये हो गई है. अब Nokia 8 Sirocco की बात करें जिसकी कीमत में सबसे ज़्यादा कटौती हुई है तो इसे अब 36,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है.
इसके अलावा हाल ही में HMD ग्लोबल ने चीन में अपना नया स्मार्टफोन नोकिया X7 लॉन्च कर दिया है. यह कंपनी के X सीरीज का तीसरा फोन है. दूसरे मार्केट में इस फोन को Nokia 7.1 Plus के नाम जाना जा सकता है. जो क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर, नॉच डिस्प्ले के साथ आएगा. इस फोन को कंपनी ने 4GB/6GB RAM और 64GB/128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है.

No comments:
Post a Comment