सर्वाधिक प्रदूषण रोकथाम के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दिए कई सुझाव - Find Any Thing

RECENT

Friday, October 26, 2018

सर्वाधिक प्रदूषण रोकथाम के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दिए कई सुझाव

केंद्रीय पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड(CPCB)ने एक से 10 नवंबर के बीच प्रदूषण की आशंका जताई है. इसके मद्देनजर सीपीसीबी के टास्क फोर्स ने हालात पर काबू पाने के लिए पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण अथारिटी को सुझाव दिए हैं


ज्यादा प्रदूषण की अवधि वाले दिनों यानी एक से दस नवंबर के बीच दिल्ली-एनसीआर में निर्माण कार्यों को बंद करने का सुझाव है. 4 से 10 नवंबर के दौरान कोर और बायोगैस प्लांट बंद रखने का भी सुझाव दिया गया है. थर्मल और वेस्ट एनर्जी प्लांट को इससे छूट देने को कहा है.
ट्रैफिक और ट्रांसपोर्ट विभाग प्रदूषण से जुड़े मामलों की सघन जांच करे. खासतौर से प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों की सख्ती से जांच हो. दिल्ली और आसपास के नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद आदि शहरों में जांच जरूरी है. इसके अलावा लोगों को सुझाव दिया जाए कि वह यात्रा कम करें. प्राइवेट गाड़ियों की जगह सार्वजनिक वाहनों का इस्तेमाल करें.

No comments:

Post a Comment

Pages