बिग बॉस में मिले प्रिंस नरुला और युविका चौधरी पिछले 3 साल से एक दूसरे को डेट करते आए और अब आखिरकार दोनों ने ही शादी कर ली.
प्रिंस ने बिग बॉस के घर में जब दिल वाले शेप में पराठे के साथ प्रपोज किया था तो हर कोई हक्का-बक्का रह गया था. उन्होंने युविका को इम्प्रेस करने के लिए दिल वाले शेप का पराठा और गुलाब का फूल दिया, इस दौरान प्रिंस नरुला ने घुटने टेक कर युविका चौधरी को प्रपोज किया था. अब उन सभी यादों को समेटते हुए प्रिंस नरुला और युविका चौधरी ने शुक्रवार को शादी कर ली.
प्रिंस ने बिग बॉस के घर में जब दिल वाले शेप में पराठे के साथ प्रपोज किया था तो हर कोई हक्का-बक्का रह गया था. उन्होंने युविका को इम्प्रेस करने के लिए दिल वाले शेप का पराठा और गुलाब का फूल दिया, इस दौरान प्रिंस नरुला ने घुटने टेक कर युविका चौधरी को प्रपोज किया था. अब उन सभी यादों को समेटते हुए प्रिंस नरुला और युविका चौधरी ने शुक्रवार को शादी कर ली.

No comments:
Post a Comment