एसके मिश्रा बने प्रवर्तन निदेशालय के चीफ,तीन साल के लिए डायरेक्टर नियुक्त किया - Find Any Thing

RECENT

Saturday, October 27, 2018

एसके मिश्रा बने प्रवर्तन निदेशालय के चीफ,तीन साल के लिए डायरेक्टर नियुक्त किया

शासकीय आदेश में यह जानकारी दी गई. आयकर कैडर के 1984 बैच के आईआरएस अधिकारी, मिश्रा को एजेंसी में प्रधान विशेष निदेशक नियुक्त किया गया है और उन्हें तीन महीने के लिए ईडी निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

संजय कुमार मिश्रा, करनाल सिंह का स्थान लेंगे जिनका कार्यकाल रविवार को समाप्त हो रहा है. करनाल सिंह केन्द्र शासित प्रदेश कैडर के 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं जो ईडी निदेशक के रूप में करीब तीन साल का कार्यकाल पूरा करेंगे. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस समय दिल्ली में मुख्य आयकर आयुक्त के रूप में कार्यरत मिश्रा, केन्द्र सरकार में अतिरिक्त सचिव की सूची में शामिल नहीं थे और इसलिए उन्हें अतिरिक्त प्रभार के साथ ईडी का निदेशक बनाया गया है.
उन्हें जल्द ही सूची में शामिल कर लिया जाएगा और इसके बाद वह पूरी तरह ईडी प्रमुख का कार्यभार संभालेंगे. ईडी निदेशक का पद केन्द्र सरकार में अतिरिक्त सचिव रैंक के पद के बराबर होता है. काले धन पर रोक लगाने के लिए ईडी देश में दो प्रमुख कानूनों को लागू करती है- धन शोधन निवारण अधिनियम  और विदेशी विनिमय प्रबंधन अधिनियम .

No comments:

Post a Comment

Pages