सेल्फ ड्राइविंग अब इन देशों में देसी लाइसेंस के साथ कर सकते हैं - Find Any Thing

RECENT

Monday, October 08, 2018

सेल्फ ड्राइविंग अब इन देशों में देसी लाइसेंस के साथ कर सकते हैं

विदेशों में पर्यटन को बढ़ाना देने के लिए अब लोगों को ड्राइविंग करने की सेवा भी दी जा रही है। हाल ही में कैलिफोर्निया में अपने हनीमून के लिए गए अरुण वर्मा नाम के व्यक्ति ने एक गाड़ी किराए पर ली

जिसके बाद उनका लॉस एंजेलिस से सैन फ्रांसिस्को हाईवे पर गाड़ी चलाने का सपना पूरा हुआ। अरुण और उनकी पत्नी अकेले नहीं है जिन्होंने ये लुत्फ उठाया हो। भारतीयों के लिए ये एक नए रोमांच जैसा है
अब ये काफी आसान होता जा रहा है क्योंकि भारतीय लाइसेंस के साथ लोगों को दूसरे देशों  में गाड़ी चलाने की मंजूरी मिल रही है। यानि अब अंतरराष्ट्रीय लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ती
टूरिज्म ऑस्ट्रेलियाज कंट्री मैनेजर निशांत काशीकर का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया में भी बीते महीने पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए एक अभियान चलाया गया था। भारत और ऑस्ट्रेलिया में सड़क से संबंधित नियम एक जैसे हैं
दोनों ही देशों में राइट साइड पर गाड़ी के स्टीयरिंग लगे होते हैं। भारतीयों के लिए ऑस्ट्रेलिया में सेल्फ ड्राइव हॉलिडे मनाने के लिए इससे काफी आसानी हो जाती है। ऑस्ट्रेलिया के कई राज्यों में लोग अपने देश के लाइसेंस के साथ भी गाड़ी चला सकते हैं
बस वह हाल ही में बना होना चाहिए और अंग्रेजी में होना चाहिए। भारतीयों के लिए अमेरिका, वेस्टर्न यूरोप और न्यूजीलैंड में सेल्फ ड्राइव हॉलिडे सबसे ज्यादा मशहूर है। ये देश ड्राइविंग के लिए बेहतर आधारिक संरचना भी उपलब्ध कराते हैं। जिससे लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित होती है
इन देशों में भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस लेकर चलाइए गाड़ी
संयुक्त राज्य अमेरिका
स्विट्जरलैंड
न्यूजीलैंड
फ्रांस
नॉर्वे
जर्मनी
ऑस्ट्रेलिया
दक्षिण अफ्रीका
ब्रिटेन
भारतीय लोग अमेरिका के कई राज्यों में अपने भारतीय लाइसेंस के साथ ड्राइविंग कर सकते हैं। बस वह वैध होना चाहिए और अंग्रेजी में होना चाहिए। इसके साथ ही एक आई-94 फॉर्म की कॉपी होनी भी जरूरी है जिसमें व्यक्ति की अमेरिका में आने की एंट्री दर्ज हो
ट्रेवल मेजर देबोलिस सेन का कहना है कि भारतीय फ्रांस में भी ड्राइविंग कर सकते हैं लेकिन उन्हें साथ में उसका फ्रेंच ट्रांसलेशन भी रखना होता है। वह भारतीय लाइसेंस पर एक साल तक ड्राइविंग कर सकते हैं
इसके अलावा भारतीय इंग्लैंड, स्कॉटलैंड और वेल्स में भी सेल्फ ड्राइविंग का लुत्फ उठा सकते हैं। यहां भी वह एक साल तक भारतीय लाइसेंस इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन ऐसे में वह कुछ ही वाहनों को चला सकते हैं। कुछ तरह के वाहन चलाने पर पाबंदी लगाई गई है
नार्वे में भी भारतीय लाइसेंस के साथ ड्राइविंग की जा सकती है लेकिन ऐसा देश में एंट्री दर्ज होने के केवल तान माह तक ही किया जा सकता है
वहीं न्यूजीलैंड में भारतीय लाइसेंस के लिए न्यूजीलैंड की ट्रांसपोर्ट एजेंसी की मंजूरी आवश्यक होती है। साथ ही ड्राइविंग करने वाले की उम्र 21 साल होनी चाहिए। उस लाइसेंस के साथ उसके पास आधिकारिक भाषा में ट्रांसलेशन होना चाहिए
जर्मनी में एंट्री दर्ज होने के तीन माह तक देसी लाइसेंस से ड्राइविंग की जा सकती है। साउथ अफ्रीका में लाइसेंस का अंग्रेजी ट्रांसलेशन होने के अलावा उसपर ड्राइवर की फोटो और हस्ताक्षर भी होने चाहिए। लेकिन अगर वहां गाड़ी किराए पर लेनी है तो अंतरराष्ट्रीय लाइसेंस आवश्यक होता है

No comments:

Post a Comment

Pages