शाओमी दे रहा है Redmi Note 5 Pro को 1 रुपये में खरीदने का मौका होगा - Find Any Thing

RECENT

Wednesday, October 24, 2018

शाओमी दे रहा है Redmi Note 5 Pro को 1 रुपये में खरीदने का मौका होगा

शाओमी दे रहा है Redmi Note 5 Pro को 1 रुपये में खरीदने का मौका होगा.इसी कड़ी में आज शाओमी के पॉपुलर स्मार्टफोन Redmi Note 5 Pro को 1 रुपये में खरीदने का मौका होगा. फिलहाल इस स्मार्टफोन को 12,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर सेल किया जा रहा है.

शाओमी की दिवाली सेल के पहले दिन कंपनी ने 20,999 रुपये वाले Poco F1 स्मार्टफोन को 1 रुपये में सेल किया था. आज मिड रेंज स्मार्टफोन Redmi Note 5 Pro को 1 रुपये में सेल किया जाएगा. सेल के दौरान इस स्मार्टफोन के 10 यूनिट्स सेल में मौजूद रहेंगे. इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को शाम 4 बजे शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट का रूख करना होगा. Redmi Note 5 Pro के अलावा 1 रुपये वाले सेल में आज Mi कॉम्पैक्ट ब्लूटूथ स्पीकर भी मौजूद रहेगा.
Redmi Note 5 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है इससकी मैक्स स्पीड 1.8GHz है. इस चिपसेट में Kryo टेक्नोलॉजी दी गई है जो आम तौर पर 800 सीरीज में दी जाती है जिसे हाई एंड स्मार्टफोन में लगाया जाता है.
Redmi Note 5 Pro में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो देखने में iPhone X जैसा ही लगता है. इसमें एक लेंस 12 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.2 है जबकि दूसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर f/2.0 है.


No comments:

Post a Comment

Pages