महिला सशक्तीकरण के लिए UP के दो जिलों में ‘स्मार्ट बेटियां’ अभियान शुरू - Find Any Thing

RECENT

Tuesday, October 23, 2018

महिला सशक्तीकरण के लिए UP के दो जिलों में ‘स्मार्ट बेटियां’ अभियान शुरू

इस वर्ष मई से जारी अभियान के तहत प्रशिक्षण पाई 150 इंटरनेट साथियों ने श्रावस्ती और बलरामपुर में बाल विवाह के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाली बहादुर लड़कियों-लड़कों और सही सोच वाले अभिभावकों की वीडियो स्टोरी बनाई हैं।

शुरुआती तैयारी के बाद जून-जुलाई 2018 में श्रावस्ती और बलरामपुर में तीन सत्रों में चार-चार दिन की ट्रेनिंग में 150 इंटरनेट साथियों को बाल विवाह से जुड़े मुद्दों के विभिन्न आयामों के अलावा पत्रकारीय लेखन और मोबाइल कैमरे से वीडियो शूटिंग की बारिकियों से अवगत कराया गया। उसके बाद गांव-गांव जाकर इंटरनेट साथियों ने बाल विवाह के खिलाफ काम कर रहे योद्धाओं को ढूंढ़ा.
किसी ने ऐसी लड़की की कहानी भेजी जिसने अपनी समझ और जिद के दम पर खुद अपना बाल विवाह रुकवाया था तो किसी ने अपनी पढ़ाई जारी रखने को तरजीह देते हुए अपने बाल विवाह को न कह दी थी। कहीं अभिभावक की समझदारी से बाल विवाह रुका था तो कहीं पड़ोसी या स्कूल शिक्षक की मदद से बाल विवाह से बचने पाई थी कोई बच्ची।इन छोटी-छोटी वीडियो कथाओं में बदलते ग्रामीण भारत की उजली तस्वीर तो मिलेगी ही, साथ ही ग्रामीण लड़कियों और महिलाओं के मजबूत होते संकल्प की वह झांकी भी दिखेगी जो अपने समाज में गहरे पैठी लैंगिक असमानता की अनेक पर्तों को उधेड़कर समतापरक समाज की नींव धर कर एक नये भारत के निर्माण में चुपचाप लगी हैं। उल्लेखनीय है कि वीडियो स्टोरी भेजने वाली इन 150 इंटरनेट साथियों में से चुनिंदा 10 को दिसंबर 2018 में लखनऊ में समारोहपूर्वक सम्मानित भी किया जायेगा।

No comments:

Post a Comment

Pages