संसद से हुआ निलंबित के बाद, श्रीलंका में है तमिल निवासियों का डर - Find Any Thing

RECENT

Monday, October 29, 2018

संसद से हुआ निलंबित के बाद, श्रीलंका में है तमिल निवासियों का डर

श्रीलंका में राष्ट्रपति मैत्रिपला सिरसेना ने प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे को हटाकर उनकी जगह पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे को नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है. साथ ही सिरिसेना ने संसद से भी हटा दिया था. 


श्रीलंका में तमिल निवासियों में डर है क्योंकि राजपक्षे के दस साल के कार्यकाल में देश में तमिलों का जबरदस्त दमन हुआ हैश्रीलंका के प्रधानमंत्री को क्यों हटाया गयाश्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रिपला सिरसेना का कहना है कि विक्रमसिंघे की सरकार का एक कैबिनेट मिनिस्टर उनकी हत्या की साजिश रच रहा था. इसलिए उन्हें इस सरकार को बर्खास्त करना पड़ा. श्रीलंकाई राष्ट्रपति का कहना है कि देश में जिस तरह के हालात पैदा हो गए थे, उसके बाद उनके सामने रानिलसिंघे को बर्खास्त करने के अलावा और कोई चारा नहीं बचा था. इसलिए उन्हें नया प्रधानमंत्री नियुक्त उसे सरकार बनाने का न्योता दिया है.
विक्रमसिंघे का क्या कहना है
विक्रमसिंघे ने इसे अवैध और असंवैधानिक बताया है. जब उन्होंने संसद में बहुमत साबित करने की चुनौती दी तो संसद को भी स्थगित कर दिया गया. विक्रमसिंघे का कहना है कि 225 सदस्यों वाली संसद में उनके पास बहुमत है और उन्हें पद से हटाया जाना असंवैधानिक है.

No comments:

Post a Comment

Pages