PM ड्रीम प्रोजेक्ट: सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति बनाने वाले राम सुतार को मिला टैगोर कल्चरल अवॉर्ड - Find Any Thing

RECENT

Saturday, October 27, 2018

PM ड्रीम प्रोजेक्ट: सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति बनाने वाले राम सुतार को मिला टैगोर कल्चरल अवॉर्ड

प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट सरदार वल्लभ भाई पटेल की विश्वविख्यात मूर्ति ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ बनाने वाले राम सुतार को भारत सरकार की तरफ से टैगोर कल्चरल अवॉर्ड मिला है. इस अवार्ड की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बनी कमेटी ने की.

राम सुतार ने देश और विदेशों में तमाम मूर्तियों का निर्माण किया है. इसी वजह से राम सुतार को सरदार पटेल की मूर्ति बनाने का जिम्मा भी मिला. जिसे लेकर यह मूर्ति विश्व की सबसे बड़ी मूर्ति होगी.
वहीं केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा, राम सुतार के सेक्टर 19 स्थित आवास पर पहुंचे और उन्होंने राम सुतार को अवॉर्ड के मिलने पर बधाई दी. साथ ही उन्होंने कहा कि यह नोएडा का सौभाग्य है कि राम सुतार जी जैसे कलाकार नोएडा की धरती पर रहते हैं. वहीं राम सुतार जी ने तमाम राजनेताओं से लेकर के तमाम ऐसी मूर्तियां बनाई है जो कि आज देश और विदेशों में लगी हुई है.
पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के ड्रीम प्रोजेक्ट में लगी मूर्तियों का निर्माण भी किया है. महेश शर्मा ने कहा कि हर वर्ष यह अवॉर्ड किसी ना किसी शख्सियत को दिया जाता है. इस बार यह अवॉर्ड राम सुतार जी को दिया गया है. जिसको लेकर वह काफी खुश भी नजर आए. वहीं 93 वर्ष के राम सुतार ने बताया कि इससे पहले उन्हें पद्म भूषण और पद्म श्री जैसे सम्मान से भी भारत सरकार नवाज चुकी है. अब टैगोर कल्चरल अवॉर्ड मिलने से परिवार के लोगों में भी काफी खुशी का माहौल है.

No comments:

Post a Comment

Pages