पहले वन-डे के लिए इन 12 सदस्यीय टीम की घोषणा जानिए कौन कौन है टीम में शामिल - Find Any Thing

RECENT

Saturday, October 20, 2018

पहले वन-डे के लिए इन 12 सदस्यीय टीम की घोषणा जानिए कौन कौन है टीम में शामिल

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच रविवार को पांच मैचों की सीरीज का पहला वन-डे गुवाहाटी में खेला जाएगा। टीम इंडिया में विराट कोहली की कप्तान के रूप में वापसी हो रही है क्योंकि उन्होंने एशिया कप में नहीं खेला था। 


इसके अलावा ऋषभ पंत को वन-डे में डेब्यू करने का मौका मिलेगा। उन्हें बतौर बल्लेबाज टीम में मौका दिया गया है जबकि विकेटकीपिंग की एमएस धोनी करेंगे।
इसके अलावा एशिया कप में शानदार प्रदर्शन को देखते हुए रवींद्र जडेजा को भी पहले वन-डे में मौका दिया गया है। तेज गेंदबाज उमेश यादव और मोहम्मद शमी की भी सीमित ओवर क्रिकेट में वापसी हुई है। यह दोनों तेज गेंदबाज रविवार को कैरीबियाई टीम की शुरुआत बिगाड़ने की कोशिश करेंगे।

टीम इंडिया ने ओपनिंग की जिम्मेदारी शिखर धवन और रोहित शर्मा के कंधों पर सौंपी है। मिडिल ऑर्डर में केएल राहुल के हाथ निराशा लगी हैं क्योंकि उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला है। तीसरे क्रम पर कप्तान कोहली और चौथे क्रम पर अंबाती रायुडू खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

फिर पंत और एमएस धोनी पिच हिटर की भूमिका में नजर आएंगे। स्पिन विभाग की जिम्मेदारी रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के कंधों पर होगी। तेज गेंदबाजी का जिम्मा उमेश यादव और मोहम्मद शमी के कंधों पर रहेगा। अब यह मैच के समय ही पता चलेगा कि खलील अहमद को अंतिम एकादश में मौका मिलेगा या नहीं |

No comments:

Post a Comment

Pages