दिल्ली के लोगों को मेट्रो का एक शानदार तोहफा,त्रिलोकपुरी-शिव विहार मेट्रो लाइन को दिखाई हरी झंडी - Find Any Thing

RECENT

Wednesday, October 31, 2018

दिल्ली के लोगों को मेट्रो का एक शानदार तोहफा,त्रिलोकपुरी-शिव विहार मेट्रो लाइन को दिखाई हरी झंडी

ये तोहफा है त्रिलोकपुरी-शिव विहार मेट्रो लाइन का, जिसका आगाज़ बुधवार से कर दिया गया है। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मेट्रो भवन से इस रूट को झंडी दिखाई। 


मेट्रो के इस रूट को पिंक लाइन का नाम दिया गया है। मेट्रो की ये लाइन त्रिलोकपुरी संजय झील से लेकर शिव विहार मेट्रो स्टेशन तक है। पिंक लाइन मेट्रो का ये रूट 17.86 किलोमीटर लंबा है। इस रूट पर कुल 15 मेट्रो स्टेशन हैं। इस लाइन के शुरू हो जाने से न केवल लोगों का समय बचेगा बल्कि उनके पैसे भी बचेंगे। वही इस लाइन के शुरू होने के बाद अब एक और रिकॉर्ड दिल्ली मेट्रो से जुड़ गया है।त्रिलोकपुरी संजय झील से शुरू होकर ये मेट्रो पूर्वी विनोद नगर, मयूर विहार-2, मंडावली, पश्चिमी विनोद नगर, आइपी एक्सटेंशन, आनंद विहार आइएसबीटी, कड़कड़डूमा, कड़कड़डूमा कोर्ट, कृष्णा नगर, पूर्वी आजाद नगर, वेलकम, जाफराबाद, मौजपुर-बदरपुर, गोकुलपुरी, जोहरी एनक्लेव और शिव विहार तक जाएगी|
मेट्रो के इस रूट पर तीन इंटरचेंज होंगे। पहला इंटरचेंज आनंद विहार (ब्लू लाइन), कड़कड़डूमा (ब्लू लाइन) और वेलकम (रेड लाइन) होगा। मेट्रो का ये रूट पिंक लाइन, ब्लू लाइन लाइन और रेड लाइन को जोड़ने के लिहाज से काफी अहम है।
मेट्रो रूट के शुरू होने के बाद अब दिल्ली मेट्रो के नाम एक बड़ी कामयाबी भी जुड़ गई है। इस लाइन के खुलने के बाद दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क 313.86 किलोमीटर लंबा हो गया है। जिससे दिल्ली मेट्रो दुनिया के दस सबसे बड़े मेट्रो नेटवर्क में शामिल हो गई है।
दिल्ली मेट्रो का ये नया रूट अपने डिजाइनके चलते सबसे अनोखा है। मेट्रो का यह सबसे ज्यादा घुमावदार कॉरिडोर भी है। मेट्रो के 17.86 किलोमीटर लंबे इस कॉरिडोर में 10 तीखे मोड़ हैं।
दूसरा सबसे ऊंचा स्टेशन इसी लाइन परपिंक लाइन का कड़कड़डूमा स्टेशन दिल्ली मेट्रो का दूसरा सबसे ऊंचा मेट्रो स्टेशन है। 21 मीटर की ऊंचाई पर ये बना है।
ये कॉरीडोर यात्रियों का समय ही नहीं बल्कि किराया भी बचाएगा। अब दिलशाद गार्डन से आनंद विहार जाने के लिए यात्रियों को केवल 30 रुपये खर्च करने होंगे। अभी तक यात्रियों को कश्मीरी गेट व राजीव चौक स्टेशन पर मेट्रो बदलकर आनंद विहार जाने के लिए 50 रुपये देना पड़ता था।
आनंद विहार में रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म के ऊपर से ये मेट्रो कॉरिडोर गुजर रहा है। इस कॉरिडोर के छह पिलर रेलवे के क्षेत्र में ही बनाए गए हैं। इसमें से दो पिलर प्लेटफार्म पर बने हैं।

No comments:

Post a Comment

Pages