पवार ने कहा: बीजेपी का विरोध कर रहे सभी दलों को एक साथ लाने की कोशिश, ये गठबंधन का जमाना है - Find Any Thing

RECENT

Tuesday, October 23, 2018

पवार ने कहा: बीजेपी का विरोध कर रहे सभी दलों को एक साथ लाने की कोशिश, ये गठबंधन का जमाना है

एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने कहा है कि 2019 में बीजेपी को हराने के लिए वे विपक्ष को एकजुट करने का काम करेंगे. पवार ने कहा कि वे बीजेपी के विरोध में खड़े सभी दलों को एक मंच पर लाने की कोशिश करेंगे.


इस दौरान खुद नेतृत्व करने यानि प्रधानमंत्री बनने के सवाल को बड़ी चालाकी से टालते हुए उन्होंने कहा कि 2004 में किसने सोचा था कि डॉ. मनमोहन सिंह पीएम बनेंगे.
पवार ने कहा कि ये गठबंधन का जमाना है. ये बाजपेयी ने भी दिखाया और मनमोहन सिंह ने भी दिखाया. मनमोहन सिंह इसी तरह 10 साल तक पीएम बने रहे.
2019 में गठबंधन बनाने के लिए किसी एक व्यक्ति के आगे आने के सवाल पर पवार ने कहा कि चुनाव के बाद तय होगा कि कौन नेतृत्व करेगा. क्या शरद पवार गठबंधन का नेतृत्व करेंगे, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि सभी दलों को साथ लेकर मैं एक मंच पर लाने की कोशिश करूंगा. उन्होंने कहा कि सभी को साथ लेकर कोई भी सरकार बना सकता है. पवार ने कहा कि हर राज्य में हम स्टेट लेवर पर गठबंधन करने की कोशिश करेंगे.
उन्होंने कहा ऐसा मुझे नहीं लगता. हर राज्य में हम गठबंधन की कोशिश करेंगे. उसमें कांग्रेस की भी जरूरत होगी. कांग्रेस का रोल हर राज्य में होगा. उसे नजरअंदाज नहीं कर सकते है.पवार ने कहा कि भारत में हर राज्य में गठबंधन की स्थिति अलग है. मायावती और महागठबंधन के सवाल पर पवार ने कहा कि उनकी पार्टी ने कभी महागठबंधन की बात नहीं की है. मौजूदा स्थिति में गैर बीजेपी दलों के एकजुट होने की स्थिति को पवार ने नकारते हुए कहा कि अलग-अलग राज्यों में बीजेपी के विरोध में अलग-अलग पार्टियां खड़ी रहेंगी. वहीं महाराष्ट्र में एनसीपी और कांग्रेस एक साथ आएगी और बीजेपी राज्य में दूसरे नंबर की पार्टी रहेगी.

No comments:

Post a Comment

Pages