विराट कोहली ने वनडे में 10 हजार रन बना कर तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड - Find Any Thing

RECENT

Thursday, October 25, 2018

विराट कोहली ने वनडे में 10 हजार रन बना कर तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड

वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 10 हजार रन बना लिए हैं. वो वनडे में सबसे तेजी से 10 हजार रन बनाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं. यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (259 पारियां) के नाम पर था. वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में विराट कोहली उस समय क्रीज पर उतरे जब टीम इंडिया को लंबी पार्टनरशिप की जरूरत थी. उनका साथ अंबाती रायुडू ने दिया.


विराट कोहली के लिए विशाखापटनम का ADC-VDCA स्टेडियम काफी खास रहा है. पिछले 5 मुकाबलों में उन्होंने 50 से ज्यादा रन बनाए हैं. ऐसा करने वाले वो भारत के एकलौते खिलाड़ी हैं. 5 बार लगातार उन्होंने 50 से ज्यादा रन विशाखापटनम में बनाए हैं. सबसे ज्यादा पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ ने कराची में 50 से ज्यादा रन जड़े हैं. लगातार 7 पारियों में उन्होंने कराची में 50 रन से ज्यादा की पारी खेली.विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार परफॉर्म करते हैं. वनडे में विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था. सचिन के वेस्टइंडीज के खिलाफ 1573 रन हैं. राहुल द्रविड के 1348 और सौरव गांगुली के 1142 रन हैं.भारत में वनडे में विराट कोहली 4 हजार रन पूरे कर चुके हैं. ऐसा करने वाले वो तीसरे खिलाड़ी बन चुके हैं. पहले स्थान पर सचिन तेंदुलकर का नाम है. उन्होंने घर में सबसे ज्यादा 6976 रन बनाए हैं. उसके बाद धोनी का नंबर आता है. उन्होंने 4390 रन बनाए हैं. विराट कोहली 4 हजार रन पूरे करके ऐसा करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन चुके हैं.विराट कोहली ने घर में 4 हजार रन बनाने के लिए सबसे कम पारियां खेली. उन्होंने 78 पारियां खेलते हुए 4 हजार रन पूरे किए. इससे पहले ये रिकॉर्ड भी सचिन तेंदुलकर के नाम था. उन्होंने 92 पारियां खेलकर 4 हजार रन पूरे किए थे तो वहीं धोनी को 4 हजार रन बनाने में 99 पारी लगी थीं. टीम इंडिया के कप्‍तान इस समय जिस फॉर्म में चल रहे हैं, विराट कोहली ने वनडे में सबसे तेजी से 10 हजार रन बनाए.

No comments:

Post a Comment

Pages