आप पार्टी की नेता ने फिर बदला अपना नाम मार्लोन से बन गयी सिंह - Find Any Thing

RECENT

Monday, October 22, 2018

आप पार्टी की नेता ने फिर बदला अपना नाम मार्लोन से बन गयी सिंह



पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी की लोकसभा प्रभारी और उम्मीदवार आतिशि अपने नाम को लेकर एक बार फिर से चर्चा में हैं। कुछ दिन पहले आतिशि ने अपने सरनेम से मार्लोना हटा लिया था। लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक बैनर सामने आया है जिसमें उनका नाम आतिशि सिंह लिखा हुआ है। अब आतिशि के सिंह उपनाम के साथ वाले इस बैनर के जरिए उन पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
बैनर में लिखा है आतिशि सिंह 

दरअसल रविवार शाम को आम आदमी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कई फोटो शेयर किया गया है। जिसमें आतिशी भी नजर आ रही हैं। जबकि उनके पीछे बैनर लगा हुआ है जिसमें उनका नाम आतिशि सिंह लिखा गया है। यह कार्यक्रम क्षत्रिय विचार मंच मंडावली की ओर से आयोजित किया गया था. जिसमें दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया मुख्य अतिथि थे।

No comments:

Post a Comment

Pages