बधाई हो ताबड़तोड़ कमाई कर रही हैं तीन दिन में ही सुपरहिट हो गयी - Find Any Thing

RECENT

Sunday, October 21, 2018

बधाई हो ताबड़तोड़ कमाई कर रही हैं तीन दिन में ही सुपरहिट हो गयी

आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा स्टारर फिल्म 'बधाई हो' बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. फिल्म ने तीन दिनों में 31.46 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं
आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा स्टारर फिल्म 'बधाई हो  बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. दशहरा के मौके पर रिलीज हुई इस फैमिली एंटरटेनर ने दर्शकों को जमकर एंटरटेन किया है
इसका अंदाजा आप बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से लगा सकते हैं. 20 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने महज तीन दिनों में ही 31.46 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं. तीन दिन में ही फिल्म सुपरहिट साबित होती दिख रही है
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, शनिवार को फिल्म के खाते में 12.50 करोड़ रुपये आए है. तरण ने उम्मीद जताई है कि रविवार तक फिल्म 45 करोड़ रुपये कमाई लेगी

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक 'बधाई हो'ने पहले दिन गुरुवार को 7.29 करोड़, शुक्रवार को लगभग 11.67 करोड़ रुपए बटोरे. तीसरे दिन इसकी कमाई 12.50 करोड़ रुपये रही
यानी तीन दिनों में फिल्म ने 31.46 करोड़ रुपये का शानदार कारोबार कर लिया है. 20 करोड़ की लागत निकालने के बाद फिल्म ने 11 करोड़ रुपये का मुनाफा कमा लिया है.
बता दें, आयुष्मान खुराना  की ऑनस्क्रीन मम्मी प्रेग्नेंट क्या हुई, पूरे शहर में ही हंगामा मच गया, और इस हटकर टॉपिक पर बनी फिल्म के ट्रेलर ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था. 'बधाई हो' फिल्म आयुष्मान खुराना पर आधारित हैं
जिनकी खुद की उम्र शादी करने की है लेकिन इस उम्र में जब उनकी मां बनीं नीता गुप्ता  प्रेग्नेंट हो जाती है तो उनकी जिंदगी में खलबली मच जाती है. 'बधाई हो' में आयुष्मान खुराना की जोड़ी 'दंगल' गर्ल सान्या मल्होत्रा  के साथ बनी है
फिल्म में नीता गुप्ता के पति का किरदार गजराज राव निभा रहे हैं. 'बधाई हो' फिल्म के डायरेक्टर अमित शर्मा हैं
बधाई हो फिल्म का बजट लगभग 20 करोड़ रु. बताया जाता है. फिल्म फुलटू कॉमेडी है और हर ऐज ग्रुप को पसंद आने वाली है. फिल्म में इस तरह के टॉपिक को उठाया गया है जो अभी तक बॉलीवुड में देखा नहीं गया है
बात को इतने हल्के-फुल्के अंदाज में कहना भी फिल्म की यूएसपी. डायरेक्शन भी कमाल का है. और डायरेक्टर के लिए यही निकलता है बधाई हो 

No comments:

Post a Comment

Pages