पी. चिदंबरम: बीजेपी को हराने के लिए एकजुट होने की जरुरत, तभी होगी बीजेपी की हार - Find Any Thing

RECENT

Tuesday, October 23, 2018

पी. चिदंबरम: बीजेपी को हराने के लिए एकजुट होने की जरुरत, तभी होगी बीजेपी की हार

वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने 2019 में राहुल गांधी को पीएम पद के लिए प्रोजेक्ट करने की संभावनाओं से इंकार किया. चिदंबरम का कहना है कि लोकसभा चुनाव-2019 में बीजेपी को हराने के लिए एकजुटता होना जरूरी है.

पी. चिंदबरम से ही मिलता-जुलता बयान पूर्व कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने भी दिया. खुर्शीद का मानना है कि पार्टी अकेले दम पर मोदी को मात देकर सत्ता में वापसी नहीं कर सकती इसलिए वो क्षेत्रीय पार्टियों के साथ गठबंधन करने के लिए कुछ भी करेगी.
2019 में मोदी को हराने का दम भरने वाले राहुल गांधी में उनकी ही पार्टी के नेताओं का भरोसा नहीं है या 2019 के लिए राहुल गांधी को पीएम उम्मीदवार के तौर पर प्रोजेक्ट न करना एक सधी हुई राजनीतिक चाल है.
कांग्रेस के दिग्गजों को अहसास है कि राहुल गांधी Vs नरेंद्र मोदी का सीधा मुकाबला बीजेपी के लिए फायदेमंद साबित हो सकता. नरेंद्र मोदी के मुकाबले राहुल गांधी हर मोर्चे पर बौने ही साबित होंगे. चुनावी रण में दोनों की पीएम उम्मीदवारी की सीधी तुलना करना कहीं न कहीं कांग्रेस के लिए मुनासिब नहीं होगा.
महागठबंधन में बहुत से नेता ऐसे हैं जो उम्र और तजुर्बे के मामले राहुल गांधी से आगे हैं. ममता बनर्जी, मायावती हो या अखिलेश यादव इनका राजनीतिक कामयाबी को देखा जाए तो इसमें भी राहुल गांधी से ज्यादा ही मार्क्स मिलेंगे. स्वाभाविक है आकांक्षाओं का टकराव होगा. जिसका असर महागठबंधन के एकजुटता पर भी पडे़गा.

No comments:

Post a Comment

Pages