चौथे वनडे में हिटमैन रोहित शर्मा के तूफान से टीम इंडिया की विशाल जीत - Find Any Thing

RECENT

Tuesday, October 30, 2018

चौथे वनडे में हिटमैन रोहित शर्मा के तूफान से टीम इंडिया की विशाल जीत

रोहित शर्मा (162) और अंबाती रायुडू (100) के शानदार शतकीय पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने सोमवार को वेस्टइंडीज पर विशाल जीत दर्ज की। मुंबई के ब्रेब्रॉर्न स्टेडियम में खेले गए चौथे वन-डे में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 224 रन के विशाल स्कोर से करारी शिकस्त दी
इसके साथ ही टीम इंडिया ने पांच मैचों की वन-डे सीरीज में 2-1 बढ़त बना ली है।
इस मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए 'हिटमैन' रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं, युवा गेंदबाज खलील अहमद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने 5 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट झटके।
बता दें कि रनों के हिसाब से टीम इंडिया की यह तीसरी सबसे बड़ी जीत है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के सामने 378 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में वेस्टइंडीज 35.2 ओवर में 153 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

टीम इंडिया के लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज की शुरुआत निराशाजनक रही। 20 रन के स्कोर पर उसका पहला विकेट चंद्रपॉल हेमराज (14) के रूप में गिरा। उन्हें भुवनेश्वर कुमार ने रायुडू के हाथों कैच आउट कराकर चलता किया
इसके बाद विंडीज के विकेट गिरते चले गए। 47 रन के स्कोर पर विंडीज के 5 विकेट गिर चुके थे
14वें ओवर की चौथी गेंद पर युवा गेंदबाज खलील अहमद ने वेस्टइंडीज को छठा झटका दिया। उन्होंने मार्लोन सैमुअल्स (18) को रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया
इसके बाद 19वें ओवर की पांचवी गेंद पर टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को सातवां झटका दिया। चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने फैबियन एलेन (10) को रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया
चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादाव ने 23वें ओवर की चौथी गेंद पर एश्ले नर्स (8) को उट कर विंडीज को आठवां झटका दिया। उन्होंने रोहित शर्मा के हाथों उन्हें कैच आउट कराया
कीमो पॉल के रूप में वेस्टइंडीज का 9वां विकेट गिरा। वह रविंद्र जडेजा की गेंद पर विकेट के पीछे (19) स्टंप आउट हो गए। धोनी ने उन्हें स्टंप आउट करके पवेलियन भेजा। विंडीज का अंतिम विकेट रोच के रूप में गिरा
खलील के अलावा टीम इंडिया की तरफ से कुलदीप यादव (3), भुवनेश्वर कुमार और रविंद्र जडेजा ने 1-1 विकेट लिए
इसके पहले भारतीय टीम ने रोहित शर्मा (162) और अंबाती रायुडू (100) के शानदार शतकों के सहारे निर्धारित 50 ओवर्स में 5 विकेट खोकर 377 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था
भारत ने खड़ा किया पहाड़ सा स्कोर
रोहित शर्मा (162) और अंबाती रायुडू (100) के शतकीय प्रहार के सहारे टीम इंडिया ने चौथे वन-डे इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज के सामने 378 रन का विशाल लक्ष्य रखा
मुंबई के ब्रेब्रॉर्न स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 'मैन इन ब्लू' ने निर्धारित 50 ओवर्स में पांच विकेट खोकर 377 रन बनाए
रोहित, रायुडू के अलावा शिखर धवन ने 38 तो एमएस धोनी ने 23 रन बनाए। केदार जाधव (16) और रवींद्र जडेजा (7) रन बनाकर नाबाद लौटे।
सभी कैरेबियाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई। केमार रोच ने सर्वाधिक 2 विकेट झटके तो एश्ले नर्स और कीमो पॉल के खाते में 1-1 विकेट आया
लोकल ग्राउंड में आज रोहित शर्मा का बल्ला जमकर बोला। उन्होंने 98 गेंदों में अपने करियर का 21वां शतक पूरा किया। सैकड़ा जमाते ही उनके खेल में गजब की तेजी देखने को मिली, जिसके बाद फैंस उनसे चौथे दोहरे शतक की उम्मीद लगाने लगे थे
मगर 137 गेंदों में 162 रन बनाकर वे नर्स का शिकार हुए। अपनी इस तूफानी पारी के दौरान उन्होंने 20 चौके तो दो गगनचुंबी छक्का भी लगाया
इस सेंचुरी के साथ रोहित शर्मा ने सौरव गांगुली के एक खास रिकॉर्ड की बराबरी भी की। दरअसल, सलामी बल्लेबाज के तौर पर रोहित ने 19वां शतक जमाया। पूर्व कप्तान गांगुली ने भी ओपन करते हुए 19 शतक लगाए थे

इसके पहले अच्छी लय में नजर आ रहे शिखर धवन 38 रन बनाकर आउट हुए। पहले विकेट के लिए 'गब्बर' ने रोहित के साथ मिलकर 71 रन की साझेदारी की
हिटमैन'-'गब्बर' ने 5 रन बनाते ही बनाया रिकॉर्ड, तेंदुलकर-वीरू की जोड़ी को पीछे छोड़ा
इस दौरान यह जोड़ी सबसे ज्यादा रन की साझेदारी करने वाली भारत की दूसरी ओपनिंग जोड़ी बन गई है। दोनों ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ा
धवन को कीमो पॉल ने 38 के निजी स्कोर पर मिड विकेट क्षेत्र में कीरोन पॉवेल के हाथों झिलवाया
इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली से फैंस को लगातार चौथे शतक की उम्मीद थी। विराट एक बार फिर अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे थे
रोहित के साथ दूसरे विकेट के लिए 30 रन की साझेदारी भी हो चुकी थी। तभी 16 गेंदों में 16 रन बनाने के बाद 17वीं गेंद उनके लिए काल साबित हुई
केमार रोच ने अपनी गेंद जबरदस्त गेंद पर विराट के बल्ले का बाहरी किनारा निकाला और गेंद विकेट के पीछे खड़े शाई होप के दस्तानों में समां गई। इसके बाद तो मानो पूरे स्टेडियम में सन्नाटा पसर गया
यहां से रोहित शर्मा-अंबाती रायुडू के बीच तीसरे विकेट के लिए 211 रन की साझेदारी हुई। जिसके बूते टीम इंडिया ने इतना बड़ा स्कोर खड़ा किया
ऋषभ पंत टीम से बाहर
भारतीय टीम में दो बदलाव किए गए है। युजवेंद्र चहल की जगह केदार जाधव और ऋषभ पंत के स्थान पर रवींद्र जडेजा की एंट्री हुई है
वेस्टइंडीज टीम में भी एक बदलाव किया गया है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मैकॉय की जगह कीमो पॉल को टीम में शामिल किया गया है

No comments:

Post a Comment

Pages