मिलिए गुरमीत सिंह से - 26 साल से मरीजों को फ्री में खाना खिलाता आ रहे है, जानिए क्या है वजह - Find Any Thing

RECENT

Wednesday, October 24, 2018

मिलिए गुरमीत सिंह से - 26 साल से मरीजों को फ्री में खाना खिलाता आ रहे है, जानिए क्या है वजह

Bihar में गुरमीत सिंह पिछले 26 साल से ऐसे मरीजों को खाना खिलाता आ रहा है जिनको परिवारों ने अकेला छोड़ दिया गया है. वो पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में जाकर मरीजों को अपने हाथों से खाना खिलाते हैं. पीछे की वजह भी बेहद खास है. आइए जानते हैं...
गुरमीत सिंह ने ANI से बात करते हुए कहा- मैं अपनी कमाई का 10 प्रतिशत मरीजों को खाना खिलाने में लगाता हूं. मंदिरों में खाना देने का कोई फायदा नहीं है. अपने हाथों से गरीबों को खाना खिलाने से मुझे बहुत अच्छा लगता है. ANI ने ट्विटर पर तस्वीरें पोस्ट की हैं. जहां वो मरीजों को खाना खिलाते नजर आ रहे हैं. |
इस काम में उनके भाई भी मदद करते हैं. वो दाल, चावल, दही, अंडे और सब्जी मरीजों को खिलाते हैं. कई मरीजों के लिए वो भगवान समान हैं. हर रात गुरमीत खाने के साथ अस्पताल पहुंचते हैं और लोगों को खाना खिलाते हैं. सभी को पता है कि गुरमीत एक दिन भी आना नहीं भूलते. रोज स्वादिष्ट खाना बनाकर लाते हैं |

No comments:

Post a Comment

Pages